Stock Market: फ्लैट ओपनिंग के साथ बाजार में सुस्ती, निफ्टी 25,000 से नीचे

Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 May, 2025 09:29 AM

stock market indian markets opened nifty index opened  share market

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 24,996.20 के स्तर पर खुला, जो इसके ऑल-टाइम हाई से 1,281.15 अंक नीचे है। वहीं, सेंसेक्स 82,098.11 पर खुला, जो कि पिछले सत्र के मुकाबले लगभग फ्लैट रहा।

नेशनल डेस्क: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 24,996.20 के स्तर पर खुला, जो इसके ऑल-टाइम हाई से 1,281.15 अंक नीचे है। वहीं, सेंसेक्स 82,098.11 पर खुला, जो कि पिछले सत्र के मुकाबले लगभग फ्लैट रहा।

 सोमवार का प्रदर्शन:

बाजार में शुक्रवार से जारी सुस्ती सोमवार को भी देखने को मिली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी आखिरकार 25,000 के अहम स्तर से नीचे बंद हुआ, हालांकि गिरावट बहुत अधिक नहीं थी। निवेशकों की नजर अब इस बात पर है कि क्या अमेरिकी बाजारों में सुधार का असर भारतीय बाजारों पर पड़ेगा।

  कहां हो रही हलचल?

हालांकि इंडेक्स रेंज में ट्रेड कर रहा है, लेकिन असली एक्शन मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखा जा रहा है।

  • डिफेंस सेक्टर एक बार फिर चर्चा में है, खासकर Paras Defence के प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिक्री के बाद।

  • वहीं, Motilal Oswal ने Zen Technologies की वैल्यूएशन को महंगा बताते हुए उसका डाउनग्रेड किया है।

  रिजल्ट और स्टॉक्स पर नजर:

आज कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • Hindalco,

  • United Spirits,

  • Dixon Technologies,

  • JK Tyre,

  • Whirlpool आदि।

जबकि सोमवार को जिन कंपनियों ने नतीजे दिए उनमें JK Paper, Power Grid, DLF, Gujarat Gas, Petronet LNG और BEL (Bharat Electronics) प्रमुख रहीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!