Covid Alert: कोरोना के बढ़ते मामले देख प्रशासन ने ले लिया बड़ा फैसला, 7 से 9 जून तक...

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 05:36 PM

the speed of corona increased concern

देश में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। अब देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार से ज्यादा हो गई है। राजधानी दिल्ली और उसके पास नोएडा में भी नए केस आ रहे हैं। नोएडा में पिछले 24 घंटे में 32 नए मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीज 190...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार से ऊपर पहुंच गई है। यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि संक्रमण फिर से फैल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है, जो लोगों में चिंता बढ़ा रहा है। नोएडा में पिछले 24 घंटों में 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमित मरीज 190 पहुंच गए हैं। यहाँ एक संक्रमित की मौत भी हुई है, जो संक्रमण की गंभीरता को दर्शाता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नोएडा प्रशासन ने बीएनएस की धारा-163 लागू कर दी है। यह नियम 7 जून से 9 जून तक चलेगा। इसके तहत कोई भी धरना, प्रदर्शन या जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकेगा। बिना अनुमति के 5 या उससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते।

देश के अन्य हिस्सों की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली हैं जहाँ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में अस्पतालों की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। हर राज्य को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हाल ही में मौतें और मरीजों का इलाज

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। इस साल जनवरी से अब तक कुल 55 मौतें हो चुकी हैं। ज्यादातर संक्रमित मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है जिससे अस्पतालों पर दबाव कम हो। फिर भी बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बहुत जरूरी है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने बार-बार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों को नियमित धोने का आग्रह किया है। साथ ही कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नोएडा में अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है जिससे लोगों को आसानी से टेस्टिंग मिल सके।

किस तरह बचाव करें?

  • हमेशा मास्क पहनें।
  • दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी रखें।
  • बार-बार साबुन से या हैंड सैनिटाइजर से हाथ धोएं।
  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
  • अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं और रुटीन डोज लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!