Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Jun, 2025 07:45 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला दावा तेजी से फैल रहा है - जिसमें कहा जा रहा है कि सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर प्रधानमंत्री योजना के तहत सिर्फ 2% ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। लाखों लोग इस खबर को सच मान बैठे हैं और फॉरवर्ड पर फॉरवर्ड किए जा रहे...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला दावा तेजी से फैल रहा है - जिसमें कहा जा रहा है कि सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर प्रधानमंत्री योजना के तहत सिर्फ 2% ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। लाखों लोग इस खबर को सच मान बैठे हैं और फॉरवर्ड पर फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। लेकिन क्या यह दावा वाकई सच है? PIB फैक्ट चेक की पड़ताल में इस दावे की सच्चाई सामने आ चुकी है — और इसका नतीजा हैरान करने वाला है।
क्या है इस वायरल मैसेज का दावा?
वायरल संदेश में लिखा है कि अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आप सीधे प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत केवल 2% सालाना ब्याज दर पर लोन के पात्र बन जाते हैं। इस संदेश में एक लिंक या फोन नंबर भी दिया जाता है, जिससे जुड़कर लोन की प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया जाता है।
PIB का फैक्ट चेक – दावा पूरी तरह फर्जी
भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे की सच्चाई उजागर की है। PIB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है। यह महज एक फर्जी और भ्रामक संदेश है, जिसका उद्देश्य आपकी निजी जानकारी चुराना है।
कैसे होती है साइबर ठगी?
इन फर्जी मैसेजों में आमतौर पर एक लिंक या फोन नंबर होता है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं या कॉल करते हैं, आपसे आधार नंबर, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारियां मांगी जाती हैं। इसके बाद इन जानकारियों का इस्तेमाल करके साइबर ठग आपके बैंक खाते तक पहुंच बना सकते हैं, और भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सरकार ने क्यों दी चेतावनी?
PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें, और न ही उसे दूसरों के साथ साझा करें। सरकार ने पहले भी कई बार लोगों को चेताया है कि किसी भी सरकारी योजना की जानकारी केवल सरकारी वेबसाइटों और अधिकृत प्लेटफॉर्म्स से ही लें। ऐसे लालच भरे ऑफर्स, जैसे “कम ब्याज पर लोन” या “सरकारी सब्सिडी”, आमतौर पर फिशिंग और फ्रॉड का जरिया बनते हैं।
क्या कोई वैध योजना है जो कम ब्याज पर लोन देती है?
सरकार कई योजनाएं चलाती है जैसे:
लेकिन इन योजनाओं के लिए तय प्रक्रिया होती है, दस्तावेज़ सत्यापन होता है, और इनकी जानकारी केवल अधिकृत सरकारी पोर्टलों पर मिलती है — न कि WhatsApp फॉरवर्ड से।
कैसे रखें अपनी जानकारी सुरक्षित?
-
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
-
अपने आधार, पैन या बैंक विवरण किसी अज्ञात वेबसाइट या ऐप में दर्ज न करें।
-
सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए केवल https://www.pib.gov.in, https://www.mygov.in जैसे विश्वसनीय स्रोतों का ही उपयोग करें।
-
फर्जी मैसेज मिलने पर उसे रिपोर्ट करें और दूसरों को भी सावधान करें।