Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 May, 2025 10:27 AM

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 27 मई को सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 81,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 244 अंक की गिरावट है, ये 24,756 के स्तर पर है।
मुंबईः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 27 मई को सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 81,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 244 अंक की गिरावट है, ये 24,756 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट एक में तेजी है। NTPC, बजाज फिनसर्व सहित कुल 11 शेयरों में 1.8% तक की गिरावट है। इंडसइंड बैंक में 0.70% की तेजी है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 100 अंक नीचे 37,440 और कोरिया का कोस्पी 13 अंक गिरकर 2,631 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 73 अंक (0.31%) गिरकर 23,209 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 11 अंक नीचे 3,335 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
23 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 256 अंक गिरकर 41,603 पर, नैस्डेक कंपोजिट 188 अंक (1%) नीचे 18,737 पर और S&P 500 भी 39 अंक (0.67%) गिरकर 5,802 पर बंद हुआ।
सोमवार को कैसी थी Stock Market की चाल?
इस बीच, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे (Q4 Results), अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ योजनाएं और वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 की चाल को तय करेंगे।
इंस्टीट्यूशनल गतिविधियों के मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 26 मई को 1,745.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।