Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 May, 2023 06:57 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। कोई मनोकामना पूरी होने की सम्भावना है। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलेगा। परिजनों का सभी क्षेत्र में साथ मिलेगा। कारोबार की दृष्टि से भी आज का दिन उत्तम फलदायक रहेगा।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपका सरल और उदारता भरा स्वभाव सभी को पसंद आएगा। परन्तु कुछ लोग आपके इस स्वभाव का अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। मित्रों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों का ध्यान पढाई में केंद्रित रहेगा। घर का वातावरण सुखद रहेगा। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे। दाम्पत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में जलन भावना लेकर आपके खिलाफ गलत अफवाह फैलाने की कोशिश कर सकता है। व्यापारिक संपर्कों में वृद्धि होगी जो आपकी भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने में लाभदायक सिद्ध होंगे।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रयास करेंगे। आप आपकी बुद्धिमत्ता और वाक्पटुता व्यावसायिक मामलों में सफलता दिलवाएगी। हमेशा सिर्फ अपने बारे में सोचने के कारण कुछ करीबी संबंधों में खटास आ सकती है।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर की सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी के लिए पैसा व्यय करेंगे। किसी पुराने विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होने की सम्भावना है। मधुमेह के रोगियों को बाहर के खान-पान से बचना चाहिए।
उपाय- उबले आलू सफेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। उनके सभी लंबित कार्य आज पूर्ण हो सकते हैं। करीबी रिश्तेदार को शारीरिक कष्ट होने की सूचना आपको परेशान कर सकती है।
उपाय- काले तिल दूध में मिला कर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आय में वृद्धि होगी, परन्तु खर्चों में कमी नहीं होगी। पारिवारिक कार्यों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बनाये रखें। पिता के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मित्रों के साथ किसी मनोरंजक स्थान घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। सोच-समझ कर व्यापारिक कार्यों में निवेश करने के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य के आयोजन के कारण मेहमानों का आना-जाना बना रहेगा।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
