Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Jun, 2023 07:22 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य की योजनायें बनेगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता बनी रहेगी, परन्तु सभी कामों को आप आसानी से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। युवाओं को आगामी परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार के सिलसिले में छोटी यात्रा होगी जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। कारोबार में सोच से अधिक लाभ प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहेगा।उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका निर्वाह करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। घर के बड़ों का साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास और मेहनत की जरुरत होगी।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नौकरी में काम के दबाव के कारण अपनी निजी कामों को पूरा नहीं कर पाएंगे। किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में दिए गए इंटरव्यू के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। ससुराल पक्ष से कोई अप्रिय खबर मिल सकती है।
उपाय- सफ़ेद चन्दन का तिलक लगायें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बातचीत के तरीके में विनम्रता रखें। कार्यक्षेत्र में किसी दुविधा में फंसे हो तो उच्च अधिकारी से परामर्श ले सकते हैं। व्यापारिक संपर्कों में वृद्धि होगी। युगल प्रेमियों को बेकार की बहसबाजी से बचने की जरूरत है।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आपके आलस्य के कारण आज बनते कामों में अड़चने आ सकती हैं। नौकरी में बदलाव के बारे में सोच सकते हैं। पति-पत्नी के बीच आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। अनावश्यक खर्चों के कारण आर्थिक तंगी महसूस करेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं, जिसका असर आपके कार्य कौशल पर पड़ेगा। व्यापार में अगर नए निवेश के बारे में सोच रहे हो तो अभी अपनी योजनाओं को कुछ समय के लिए स्थगित रखें। संतान की संगति पर नज़र रखने की जरुरत है।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आया है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में नतीजे आपके पक्ष में आ सकते हैं। जीवनसाथी से कोई उपहार मिलेगा। जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आये के नए स्त्रोत मिलेंगे। कुछ समय पूर्व किये गए निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा। व्यापार में चल रही हानि आज लाभ में बदलेगी। उच्च रक्तचाप की परेशानी आज आपको दिक्कत दे सकती है। बाहर के खानपान से बचें।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
