Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Jul, 2023 07:32 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापार में सोच-समझ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापार में सोच-समझ कर थोड़ा जोखिम उठाने लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थी रोजमर्रा के कामों से हट कर कुछ नया करने का विचार बनायेंगे। युगल प्रेमियों के रिश्ते को दोनों परिवार के सदस्यों की मंजूरी मिलेगी।
उपाय- आदित्य हृद्यम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी मित्र की आर्थिक मदद करेंगे। घरेलू कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की जरुरत है।
उपाय- चावल में हल्दी मिला कर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आप आपकी योग्यता का परिचय देंगे जिससे उच्च अधिकारी आपके प्रभावित होंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में युवाओं को सफलता मिल सकती है। कारोबार में किसी महत्वपूर्ण डील को फाइनल करेंगे।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों के ऊपर काम का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा। घर के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल की कमी नजर आएगी। ससुराल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है।
उपाय- खराब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज खुशखबरी मिलेगी। निजी व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिए भी आज का दिन लाभदायक रहेगा। बड़ों से बातचीत करते समय शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार के रुके मामलों को गति मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जीवनसाथी की मदद से किसी रचनात्मक कार्य को पूर्ण करेंगे। प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- वाइट या चमकीले कपड़ों का प्रयोग करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में बेकार के विषयों पर बातचीत करने से तकरार की स्थिति बन सकती है। व्यापार में साझेदार के चल रहे मतभेद को शांति से निपटाने की कोशिश करें, क्रोध करने से स्थिति और बिगड़ सकती है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आर्थिक मामलों में दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लें। कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों की गतिविधि पर नजर रखें। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बना कर रखें। व्यापारिक यात्रा की सोच रहे है तो कल तक के लिए स्थगित करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार के लोग आपकी प्रतिभा और निर्णय की क्षमता को देख आपके कायल हो जायेंगे। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। घनिष्ठ मित्र के साथ शाम को घरेलू पार्टी का आनंद लेंगे।
उपाय- लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
