Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Sep, 2023 07:16 AM

मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। लम्बे समय
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। लम्बे समय से रुके काम आज संपन्न हो सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थी अपनी मेहनत से आगामी परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करेंगे। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक और व्यावसायिक गतिविधियां आपके नियंत्रण में रहेंगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। व्यापार में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। बहुत दिनों पहले किसी को दिया हुआ उधार आज वापिस मिलने की सम्भावना है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी धार्मिक संस्था के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिल सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अपने अहम के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ससुराल पक्ष में किसी रिश्तेदार के साथ चल रही अनबन में आज सुधार होगा। बनते काम अपनी गलती के कारण रुक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी की मनमानी के कारण थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने काम को लेकर पूरा समर्पित रहेंगे। उच्च अधिकारी आपके परिश्रम को देख, सभी कर्मचारियों के सामने खुलकर प्रशंसा करेंगे। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। अपनी व्यापारिक योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आलस्य के कारण जिस भी काम को शुरू करेंगे, उसको पूरा नहीं कर पाएंगे। दिखावे के कारण खर्चे बढ़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अपनी किसी परेशानी को साझा कर मन को हल्का महसूस करेंगे। खुद को किसी भी प्रकार के अनैतिक काम में शामिल न करें।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे। आज किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत मिलने में समय लगेगा। शाम तक परिजनों से कोई शुभ समाचार मिलेगा। अचल संपत्ति में जोखिम भरे निवेश से दूर रहें। व्यापार में काम सुचारू रूप से चलेगा। नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापारिक मुद्दों पर सकारात्मक बदलाव आयेंगे। अपने व्यापारिक लक्ष्यों को आज समय से पहले ही प्राप्त कर लेंगे। मित्रों की सलाह से व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। समान विचारधारा वाले व्यक्तियों से मिलकर प्रसन्नता होगी।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in