आज का राशिफल 12 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Mar, 2025 02:00 PM

ank jyotish rashifal

मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने परिजनों के साथ आज सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। किसी बात को लेकर परिवार में चल रहा मामला आज सुलझने से परिवार का वातावरण आपके अनुकूल बनेगा। व्यापार में मित्रों की मदद से लाभ के अवसर खुलेंगे।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपनी नयी व्यापारिक योजनाओं को पूरी तरह से विचार करके ही क्रियान्वित करें, जल्दीबाज़ी में किये गए काम से नुकसान की स्थिति बन सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। रोजमर्रा की दिनचर्या से ऊब महसूस करेंगे। अपने रुचिपूर्ण संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करने से खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से ऊर्जावान महसूस करेंगे। घर के अनुभवी व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करने से आपको कुछ नई सकारात्मक बातें सीखने को मिलेंगी।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सामाजिक कामों में रूचि के चलते आपके संपर्क का दायरा मजबूत होगा। विदेश में रहने वाले मित्र की किसी समस्या को सुलझाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। पति-पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोंक चलती रहेगी।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार में अपने काम की क्वालिटी को सुधारने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी जोखिम भरी सम्पत्ति में निवेश करने से बचें। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने से हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कामों को सहकर्मियों के साथ बांट लें, अन्यथा महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी नई जिम्मेदारी को पूरा करने में सफलता मिलेगी। घर के बड़े दिन का अधिकांश समय धार्मिक कामों में व्यतीत करेंगे। किसी परिजन के विवाह संबंधी शुभ समाचार मिलने से आपको प्रसन्नता होगी। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। महत्वपूर्ण मुद्दों पर घर के बड़े सदस्यों के मार्गदर्शन पर अमल करें। युवा अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। मौसम में बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय-
कौवों को रोटी दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आपको अपने व्यवहार में नरमी रखने की आवश्यकता है, गुस्से से परिस्थितियां बिगड़ जाती है। आज किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। मित्रों की मदद से कारोबारी विस्तार संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे। आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- देसी खांड मंदिर में दान करें।
  
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

 

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!