Hindu temple vandalised in Australia: ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Mar, 2023 10:23 AM

hindu temple vandalised in australia

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ का एक नया मामला सामने आया है जिसमें ब्रिसबेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को तोड़फोड़ की।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेलबोर्न (ए.एन.आई.): ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ का एक नया मामला सामने आया है जिसमें ब्रिसबेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को तोड़फोड़ की। यह घटना ब्रिसबेन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई। मंदिर के अध्यक्ष सतिंद्र शुक्ला ने बताया कि मंदिर के पुजारी और भक्तों ने सुबह फोन किया और मंदिर की चारदीवारी पर भारत-विरोधी नारे लिखे जाने के बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा कि हमने क्वींसलैंड पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और उन्होंने मंदिर तथा भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

‘हिंदू ह्यूमन राइट्स’ की निदेशक सारा गेट्स ने कहा कि नवीनतम तोड़फोड़ विश्व स्तर पर ‘सिख फॉर जस्टिस’ का एक पैटर्न है जो स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलियाई हिंदुओं को आतंकित करने का प्रयास है। यह खालिस्तानी समर्थक संगठन दुष्प्रचार, साइबर बुलिंग करने के साथ-साथ डराने-धमकाने में लिप्त है। गट्स ने मंदिर पर हमले के बाद हिंदू समुदाय की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें समुदाय के सदस्यों ने मंदिर समिति के साथ  हिंदू विरोधी नारे दीवारों से साफ किए। उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया-‘हिंदुस्तान जिंदाबाद।’

PunjabKesari kundli

 

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!