Jagannath Puri Flag: जगन्नाथ पुरी का “पताका” ले उड़ा पक्षी: जानें, है ये अनहोनी की आहट या चमत्कार का संकेत?

Edited By Updated: 12 May, 2025 12:39 PM

Jagannath Puri Flag: पुरी की शांत हवाओं में एक हलचल मच गई है। जब हर सुबह मंदिर की चोटी पर लहराने वाले पवित्र ध्वजा को अनानक किसी पक्षी से लिपटे देखा। पुरी का ध्वज हाल ही में एक पक्षी ले उड़ा और यह कोई सामान्य घटना नहीं मानी जा रही।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jagannath Puri Flag: पुरी की शांत हवाओं में एक हलचल मच गई है। जब हर सुबह मंदिर की चोटी पर लहराने वाले पवित्र ध्वजा को अनानक किसी पक्षी से लिपटे देखा। पुरी का ध्वज हाल ही में एक पक्षी ले उड़ा और यह कोई सामान्य घटना नहीं मानी जा रही। साल 2020 जब इसी ध्वज को आग लगी थी और उसके कुछ ही समय बाद पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी के अंधेरे में डूब गई थी। इस बार फिर से ध्वज के साथ ऐसी घटना होना किसी अनहोनी की दस्तक है? क्या जगन्नाथ जी हमें कोई संकेत दे रहे हैं? क्या एक बार फिर संसार किसी बड़ी परीक्षा के मुहाने पर खड़ा है ?" तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार में-

PunjabKesari Jagannath Puri Flag

पुरी में भगवान जगन्‍नाथ के मंदिर के ध्‍वज से जुड़ी एक विचित्र घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडिया में दिखाया जा रहा है कि एक चील मंदिर के ध्‍वज को लेकर जगन्‍नाथ मंदिर के शिखर के चारों ओर मंडरा रहा है। ज्‍योतिष विशेषज्ञ इस घटना को एक अपशकुन के तौर पर देख रहे हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में मंदिर समिति और स्‍थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।  लेकिन कुछ स्‍थानीय लोगों का यह भी कहना है कि चील ने जिस ध्‍वज को पकड़ रखा है वह जगन्‍नाथ मंदिर का नहीं है, बल्कि किसी दूसरे मंदिर का हो सकता है। 

इस बात को लेकर लोगों के मन में बहुत चिंता का विषय बना हुआ है कि क्या जगन्नाथ जी का ध्वज एक चेतावनी बनकर आया है? लेकिन इतिहास हमें यही सिखाता है जब भी समय ने हमें परखा है, हमने भगवान में आस्था और एकता के बल पर हर संकट का सामना किया है।

PunjabKesari Jagannath Puri Flag

ध्वज का उड़ जाना एक संकेत हो सकता है कि हमें सजग होना है, अपने कर्मों को देखना है और अपने भीतर के विश्वास को और मजबूत बनाना है। लेकिन डरने का नहीं, जागने का समय है।

जगन्नाथ जी स्वयं विश्व के रक्षक हैं। अगर यह घटना एक संदेश है, तो यह भी तय है कि रक्षा का वचन भी उन्हीं के हाथों में है।

PunjabKesari Jagannath Puri Flag
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!