Kundli Tv- कैसे भगवान विष्णु सुदर्शन चक्र से करेंगे आपके सभी दुश्मनों को साफ

Edited By Aacharya Kamal Nandlal,Updated: 23 Jul, 2018 10:56 AM

kismat junction

आज सोमवार 23 जुलाई को देव शयनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी या पद्मनाभा या हरिशयनी एकादशी कहा जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
आज सोमवार 23 जुलाई को देव शयनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी या पद्मनाभा या हरिशयनी एकादशी कहा जाता है। पुराणों के अनुसार इस दिन से श्रीहरि चार मास के लिए बलि के द्वार पर पाताल लोक में निवास कर क्षीरसागर में शयन करते हैं। इसी दिन से चौमासे का आरंभ माना जाता है। इन चार माह में श्रीहरु के शयन के कारण विवाह आदि कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता। यह चार मास भगवान विष्णु का निद्रा काल माना जाता है। इन दिनों में तपस्वी भ्रमण नहीं करते, वे एक ही स्थान पर रहकर तपस्या करते हैं। इन दिनों केवल ब्रज की यात्रा की जाती है, क्योंकि इन चार महीनों में भू-मण्डल (पृथ्वी) के समस्त तीर्थ ब्रज में आकर निवास करते हैं। 
PunjabKesari

कालांतर में देवर्षि नारद को ब्रह्मदेव ने पद्मनाभा एकादशी का माहात्म्य बताते हुए कहा कि सतयुग में मान्धाता नामक चक्रवर्ती सम्राट के राज्य में लगातार तीन वर्ष तक भयंकर अकाल पड़ा जिससे प्रजा व्याकुल हो गई। इस कष्ट से मुक्ति पाने के लिए राजा सेना को लेकर जंगल की ओर चल दिए जहां उन्होंने ब्रह्मदेव के तेजस्वी पुत्र अंगिरा ऋषि के आश्रम जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया कर अपने राज्य का हाल सुनाया। तब अंगिरा ऋषि ने राजा को विधि पूर्वक आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी अर्थात देवश्यनी व्रत व पूजन करने को कहा। राजा नें अंगिरा ऋषि के आदेश का पालन किया। व्रत के प्रभाव से उनके राज्य में मूसलाधार वर्षा हुई और पूरा राज्य धन-धान्य से परिपूर्ण हो गया। ब्रह्म वैवर्त पुराण में इस एकादशी का विशेष माहात्म्य लिखा है। देव शयनी एकादशी का विधिवत पूजन व्रत व उपाय करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, सौभाग्य की प्राप्ति होती है व शत्रुओं का नाश होता है। 
PunjabKesari

स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर शेष शैय्या पर सोए हुए भगवान विष्णु का चित्र स्थापित कर विधि वत पंचोपचार पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, पीले व सफ़ेद फूल चढ़ाएं, पीत चंदन चढ़ाएं, केले का फलहार चढ़ाएं, पपीते की खीर का भोग लगाएं, पान सुपारी नारियल व तुलसी पत्र अर्पित करें तथा इस विशेष मंत्र से का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग किसी ब्राहमण को दान दें।
 

स्पेशल मंत्र: ॐ पद्मनाभाय नमः॥
स्पेशल मुहूर्त: दिन 12:00 से दिन 12:54 तक।
 

शुभ मुहूर्त: अगर आज आप किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं या किसी खास से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो बिंदास एक्सप्रेस करें अपने दिल का हाल और इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है-14:09-15:50


अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 15:50-17:32


आज आप कोई नया कन्सट्रक्शन करवा रहे हैं या कोई नींव रखना चाहते हों तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है- 17:32-19:13


अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सीजेरियन कराने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अच्छा समय रहेगा- 17:32-19:13


अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहें है तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा- 09:04-10:46


अगर आज आप शेयर बाज़ार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा- 14:09-15:50


अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने के सोच रहे हैं तो इसके लिये शुभ मुहूर्त रहेगा- 10:46-12:27
 

अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 17:32-19:13


आज अगर कोई नया बिज़नेस शुरु करने की सोच रहें है तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा- 17:32-19:13


अगर आज आप फाइनेंसियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 19:13-20:32

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े केले का सेवन करें।


गुडलक के लिए: श्रीहरि पर केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं। 


विवाद टालने के लिए: सुपारी पर हल्दी लगाकर नारायण पर चढ़ाएं।  


नुकसान से बचने के लिए: भगवान विष्णु पर तुलसी पत्र चढ़ाएं।


प्रॉफेश्नल सक्सेस के लिए: श्रीहरि के निमित 11 मुखी दीपक करें। 


एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नारायण पर चढ़े चंदन से मस्तक पर तिलक करें। 


बिज़नेस में सफलता के लिए: "ॐ लक्ष्मीपतये नमः" इस मंत्र का जाप करें।


पारिवारिक खुशहाली के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़ी मौली घर के मेन गेट पर बांधें।


लव लाइफ मे सक्सेस के लिए: श्रीहरि पर चढ़े केसर के इत्र का इस्तेमाल करें। 


मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति राधा-कृष्ण मंदिर में सफ़ेद फूल चढ़ाएं।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

जानें, कैसे इस वस्तु से होंगी सभी परेशानियां दूर  (देखें VIDEO)

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!