Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Jan, 2023 09:02 AM
मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्ड वेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्ड वेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
लव राशिफल 24 जनवरी- क्योंकि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपके प्रति साॅफ्ट, कंसिडरेट तथा सुपोर्टिव से बने रहेंगे, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (24th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, फिर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर भी बना रहेगा।
आज का राशिफल 24 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में संभाल रखें, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी कब है 25 या 26 ? जानिए सही तारीख
सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, संकल्पों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।
Shani Asta 2023: सावधान ! 30 जनवरी को शनि होंगे अस्त, इन राशियों को रहना होगा सतर्क
कन्या: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी सही रहेगी, क्योंकि उनका लक्ष्य आपको नुक्सान पहुंचाना रहेगा, मन भी परेशान-सा रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा आमतौर पर बेहतर, संतान साथ देगी तथा उनके सुपोटर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
हनुमान जी के इस रुप के दर्शन से कटेगा संकट और बदलेगा भाग्य
वृश्चिक: यत्न करने पर कोर्ट-कचहरी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु: बड़े लोगों के साथ मेल-जोल फ्रूटफुल रहेगा तथा आपके किसी उलझे काम को संवारने में हैल्पफुल रहेगा, विरोधी कमजोर रहेंगे।
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, आम सितारा कामकाजी मोर्चा पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला।
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी वैसे शीत वस्तुओं का इस्तेमाल ध्यान के साथ करें।
मीन: किसी न किसी पंगे के जागृत रहने तथा झगड़ा विवाद पैदा होने का डर रहेगा, इसलिए हर कदम अटैंटिव रह कर उठाना सही रहेगा।
