Daily horoscope: आज इन राशियों की होगी हर मनोकामना पूरी

Edited By Updated: 24 May, 2023 09:11 AM

rashifal in hindi

मेष: कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए भागदौड़ के अनुरूप कामयाबी न मिलेगी, क्योंकि एक ग्रह बढ़ते कदम को पीछे खींचने वाला है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए भागदौड़ के अनुरूप कामयाबी न मिलेगी, क्योंकि एक ग्रह बढ़ते कदम को पीछे खींचने वाला है।

 Rashifal

वृष: बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, कामकाजी व्यस्तता भी बनी रहेगी, मगर किसी घटिया साथी तथा कामकाजी पार्टनर से परेशानी मिलने का डर।

Tarot Card Rashifal (24th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, ल्यूब्रिकेंट्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रॉडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर नुक्सान का डर रहेगा।

आज का पंचांग- 24 मई , 2023

कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मूड में खुशदिली रहेगी किंतु अचानक किसी समय स्वभाव में क्रोध बढ़ेगा।

लव राशिफल 24 मई - तेरी आंखियों से शहर में यारा सब इंतज़ाम है...

सिंह : चूंकि किसी न किसी पंगे के साथ वास्ता रहने की आशंका है इसलिए किसी भी इंपोर्टेंट काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए। 

Raja yoga: एक साथ 2 राजयोग, इन चार राशियों का बदल देंगे भाग्य

कन्या: सितारा धन-लाभ तथा अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर किसी प्लानिंग में भी कोई पेचीदगी हट सकती है।

आज का राशिफल 24 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:  किसी सरकारी काम में बेशक कुछ कामयाबी तो मिल सकती है मगर वह आशानुरूप न होगी, किसी बाधा समस्या से भी निपटना पड़ सकता है।

  Powerful Remedies For Weak Mercury: बुध दोष से मुक्ति के लिए बुधवार के दिन करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

वृश्चिक: मन तथा सोच पर किसी समय पॉजिटिव तथा किसी समय नैगेटिव प्रभाव रहेगा, इसलिए आप किसी भी यत्न को आगे न बढ़ा सकेंगे। 

Kartar Singh Sarabha birth anniversary: 19 वर्ष की आयु में शहादत देने वाले ‘करतार सिंह सराभा’ को आदर्श मानते थे भगत सिंह

धनु: सितारा सेहत को बिगाड़ने तथा कहीं चोट लगवाने वाला है, इसलिए संभल-संभाल कर रहना ठीक रहेगा, सफर भी न करें।  

Semradh Nath Shiv Mandir: उत्तर प्रदेश का अनोखा मंदिर, जहां कुएं में होती है शिवलिंग की पूजा

मकर: अर्थ  तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी, इज्जत-मान वाला, मगर फैमिली फ्रंट पर नाराजगी, तनातनी नजर आएगी।

Sri Harmandir Sahib: श्री दरबार साहिब में बड़े आकार की स्क्रीन स्थापित

कुम्भ: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।

श्वास में मौजूद भीतर की शांति का अनुभव करें : श्री श्री रविशंकर

मीन: संतान की तरफ से मेल-सहयोग भी मिलेगा, किंतु किसी-किसी समय परेशानी भी महसूस होगी, वैसे तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।

श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबाणी प्रसारण के लिए जल्दी मांगें जाएंगे खुले टैंडर : धामी
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!