Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 May, 2023 08:42 AM
मेष: जमीनी अदालती काम के लिए कोई भी यत्न अनमने मन से न करें, क्योंकि ऐसे किसी भी काम के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: जमीनी अदालती काम के लिए कोई भी यत्न अनमने मन से न करें, क्योंकि ऐसे किसी भी काम के आगे बढ़ने की आशा न होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा
आज का राशिफल 26 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर तेजहीन बने रहेंगे, मगर हल्की नेचर तथा सोच वाले किसी व्यक्ति से परेशानी रह सकती है।
आज का पंचांग- 26 मई , 2023
मिथुन: सितारा आमदन वाला तो है किन्तु धन का निकास भी बना रहेगा, इसलिए अर्थ दशा पर नजर रखें, कोई कामकाजी काम बेध्यानी से न करें।
Tarot Card Rashifal (26th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : कामकाजी दशा अच्छी, समय कामयाबी इज्जत-मान वाला, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर अपने क्रोध को बेकंट्रोल न होने दें।
लव राशिफल 26 मई - मुस्कुराने की वजह तुम हो
सिंह : चूंकि आम सितारा कमजोर है इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कन्या: व्यापार कारोबार में लाभ, किसी कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, कामकाजी व्यस्तता भी रहेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: किसी भी सरकारी काम के लिए कोशिश सहजता के साथ न करें, क्योंकि सितारा आपके कदम को पीछे खींचने वाला है।
Amarnath Yatra : पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान
वृश्चिक: इरादों में मजबूती, मोरेल हाई बना रहेगा, तेज प्रभाव-पैठ बढ़ेगी, मगर कोई न कोई बाधा मुश्किल सिर उठाए रखेगी।
Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में 12 वाद पर हुई सुनवाई
धनु: सेहत तथा खान-पान का ध्यान रखें, वाहन भी सजग रह कर ड्राइव करें, क्योंकि सितारा कहीं चोट लगवाने वाला है।
चामुंडा मंदिर के विकास के लिए मां वैष्णो देवी जैसी बड़ी योजना बनाए हिमाचल सरकार : शांता
मकर: कामकाजी दशा बेहतर, तबीयत में जिंदादिली भी रहेगी तथा कुछ खींचातनी भी रहेगी, स्वभाव में क्रोध का असर।
Smile please: अपने दिन की शुरुआत इस संकल्प के साथ करें, ढेरों खुशियां होंगी मुट्ठी में
कुम्भ: किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का भय तो रहेगा, मगर शायद वह टकराव से परे रहना पसंद करेगा, वैसे अर्थ दशा भी ठीक-ठाक।
मीन: आम सितारा सुदृढ़, मन पर पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों तरह की मिली-जुली सोच बनी रहेगी, वैसे सेहत की भी संभाल रखनी जरूरी होगी।
