कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी : आज इन राशियों को होगी यश और धन की प्राप्ति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jun, 2023 08:41 AM

rashifal in hindi

मेष: सरकारी गैर-सरकारी कामों में पक्ष सुदृढ़, किसी बड़े व्यक्ति के समक्ष जाने पर आपके पक्ष

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सरकारी गैर-सरकारी कामों में पक्ष सुदृढ़, किसी बड़े व्यक्ति के समक्ष जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, इज्जत-मान की प्राप्ति। 

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

वृष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता भजन-कीर्तन सुनने में रुचि, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।

आज का पंचांग- 7 जून, 2023

मिथुन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं को यूज न करना चाहिए, जो तबीयत को सूट न करती हों। 

आज का राशिफल 7 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जनरल तौर पर आप हर तरह से हावी-प्रभावी, विजयी रहेंगे, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा। 

Tarot Card Rashifal (7th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : न तो विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उन्हें लिफ्ट दें, मन भी टैंस, अशांत तथा डिस्टर्ब-सा रहेगा।

लव राशिफल 7 जून - आज फिर तुमपे प्यार आया है...

कन्या: संतान के पॉजिटिव तथा सपोर्टिव रुख की मदद के साथ आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिल सकती है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:  कोर्ट-कचहरी के किसी काम को हाथ  में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

वृश्चिक: मित्र, कामकाजी साथी व सहयोगी आपकी बात ध्यान-धीरज के साथ सुनेंगे तथा जरूरत पड़ने पर आपका साथ देंगे। 

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

धनु: लोहा, लोहा-मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्ड वेयर, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Mercury transit into Taurus 2023: शत्रु राशि से बाहर आ रहे हैं बुध, इन राशियों को देंगे बंपर लाभ !

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप जनरल तौर पर एक्टिव रहंगे, मगर गले में खराबी का डर, इसलिए शीत वस्तुएं कम यूज करें।

Shri Amarnath Yatra: पवित्र अमरनाथ यात्रा के विश्राम गृह और आपदा प्रबंधन का शिलान्यास रखा

कुम्भ: ध्यान रखें कि अकारण ही कोई उलझन, झमेला आपके गले न पड़ जाए, बेगानी जिम्मेवारी में फंसने से भी बचना ठीक रहेगा।   

Vastu tips: पूजा घर में रखें इन बातों का ध्यान, बना रहेगा सुख-चैन

मीन: सितारा धान लाभ तथा कारोबारी प्लानिंग का पॉजिटिव नतीजा देने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

PunjabKesari kundli

 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!