Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jun, 2023 07:34 AM

krishnapingala sankashti chaturthi

हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ माह का पहला चतुर्थी व्रत है अर्थात कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी व्रत। पति व संतान की लम्बी उम्र के लिए महिलाएं संकष्टी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ माह का पहला चतुर्थी व्रत है अर्थात कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी व्रत। पति व संतान की लम्बी उम्र के लिए महिलाएं संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रख कर विघ्हर्ता की पूजा करती हैं। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन बप्पा की पूजा करने से जीवन में चल रहे समस्त दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी पर गौरी नंदन की किस तरह पूजा करनी चाहिए और किन बातों को ध्यान रखना चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Krishnapingala Sankashti Chaturthi

KrishnaPingala Sankashti Chaturthi fast worship method कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि:
सर्वप्रथम हाथ जोड़ कर गणेश जी से कुशल मंगल की कामना करें और उसके बाद एक लाल वस्त्र बिछा कर बप्पा की प्रतिमा को स्थापित करें।

प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर धूप और दीप प्रज्वलित करें।

दूर्वा, हार, अक्षत, लाल चंदन चढ़ाने के बाद गणेश चालीसा का पाठ करें और संकष्टी व्रत की कथा अवश्य सुनें।

आज के दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप करना न भूलें।

Ganesh Ji Mantra गणेश जी मंत्र: 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।'

PunjabKesari Krishnapingala Sankashti Chaturthi

'ॐ गं गणपतये नम:।'

'ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।'

अंत में मिष्ठान का भोग लगाकर आरती के साथ पूजा का समापन कर दें।

KrishnaPingala Sankashti Chaturthi Remedy कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी उपाय: अगर बप्पा को जल्दी प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा के साथ इन उपायों को करना बिल्कुल न भूलें।

PunjabKesari Krishnapingala Sankashti Chaturthi

गणेश जी को सिंदूर के साथ 17 बार दूर्वा अर्पित करें। ऐसा करने से संतान के जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए गणेश जी को लाल गुलाब या गुड़हल के फूल अथवा माला चढ़ाएं।

संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी के साथ शमी के पेड़ की भी पूजा करें। बप्पा को शमी के पत्ते अर्पित करने से जीवन से हर तरह का दुःख-दर्द चला जाता है।

 

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!