गणेश चतुर्थी: आज बप्पा की कृपा से इन राशियों के जीवन में बनेंगे धन प्राप्ति के योग

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Sep, 2023 11:23 AM

rashifal in hindi

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ         

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में क्रोध के कारण किसी के साथ झगड़ा न  हो जाए।

आज का राशिफल 19 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: आपको बढ़ते वैर-विरोध के प्रति सजग रहना चाहिए, उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उसकी तरफ से आपको नुक्सान पहुंच सकता है।

लव राशिफल 19 सितंबर - तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं

मिथुन: संतान कुछ नाराज सी दिख सकती है, चूंकि मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रह सकती है, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो जाए। 

Tarot Card Rashifal (19th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को लाइटली न लें क्योंकि ग्रह बाधाओं मुश्किलों को जागृत रखने वाला है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

Ganesh Chaturthi: अपने शहर के अनुसार जानें गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

सिंह :  हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों पर ज्यादा भरोसा न करना ठीक रहेगा।

आज का पंचांग- 19 सितंबर, 2023

कन्या: कारोबारी कोशिशों को आगे बढ़ाने के लिए आप उत्साहित तो रहेंगे मगर नतीजा आशानुरूप न मिलेगा, वैसे सेहत की भी संभाल रखें।

Ganesh Chaturthi: इस बार की गणेश चतुर्थी है बेहद खास, वाहन, प्रॉपर्टी खरीदने का है उत्तम मौका

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, आम कामों में सफलता मिलेगी, मगर गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त भी रखें।

Rishi Panchami Vrat Katha: महिलाओं के लिए बेहद खास है ऋषि पंचमी का पर्व, पढ़ें कथा 

वृश्चिक: सितारा नुक्सान वाला, धन हानि वाला, सोचे-विचारे बगैर किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसना चाहिए, खर्च भी बढ़ेंगे।

देश के सबसे अमीर भगवान गणेश की मूर्ति का अनावरण

धनु : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर आपकी कारोबारी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है।

Vastu Camphor: बहुत काम का है कपूर, घर में अन्न और धन की कमी नहीं होने देता

मकर: अनमने मन के साथ किसी सरकारी काम के लिए कोई यत्न न करें और न ही दुश्मनों की अनदेखी करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ:  न तो धार्मिक कामों में रुचि होगी तथा न ही कथा वार्ता, भजन-कीर्तन में मन लगेगा, सफर भी बेध्यानी से न करना चाहिए।

Inspirational Context: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

मीन: पेट का ध्यान रखें, खान-पान भी अटैंटिव रह कर करना ठीक रहेगा, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है।


 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!