Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 May, 2025 07:01 AM
मेष : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न करने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे, अर्थ दशा सुखद।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न करने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे, अर्थ दशा सुखद।
वृष: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर घटिया लोगों से दूरी रखें।
मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, यत्न करने पर कोई उलझा रुका कामकाजी काम सिरे चढ़ सकता है।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध का असर बना रहेगा।
सिंह: खर्चों का जोर, मगर अधिकांश खर्च जायज ही होंगे, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त का काम भी अटैंटिव होकर फाइनल करें।
कन्या : ड्रिंक, आइसक्रीम, केमिकल, रंग रोगन, पेट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
लव राशिफल 4 मई- मैं दिल का राज़ कहता हूं के जब जब सांसें लेता हूं
आज का राशिफल 4 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (4th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपका कोई उलझा- अटका काम अपने टार्गेट के निकट पहुंच सकता है।
वृश्चिक : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु : पेट के प्रति अटैंटिव रहें, पानी का भी मर्यादित इस्तेमाल करें, न तो सफर करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
मकर: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तबीयत में खुशदिली एवं जिंदादिली रहेगी।
कुम्भ : डिस्टर्ब मनोबल के कारण आप किसी भी प्रोग्राम को उसके टार्गेट तक न पहुंचा सकेंगे, नुकसान का डर।
मीन: संतान बेशक साथ तो देगी, फिर भी उसके साथ जुड़ी कोई प्राब्लम हो तो उसे समझदारी के साथ टैक्ल करें।