खुलासा: 10 दिन में खाली हो सकता इजराइल का मिसाइल भंडार! मदद के लिए अमेरिका पर टिकी नजर

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jun, 2025 02:48 PM

12 days of defence left israel s 285 million a night shield races

ईरान और इजराइल के बीच जारी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम...

Washington: ईरान और इजराइल के बीच जारी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम गंभीर संकट से जूझ रहा है और उसके पास अब केवल 10 से 12 दिन  की मिसाइल रक्षा क्षमता शेष बची है। रिपोर्ट के अनुसार, हर रात मिसाइल हमलों को रोकने में इजराइल को लगभग 1 अरब शेकेल (करीब 285 मिलियन डॉलर)  खर्च करने पड़ रहे हैं। इजराइली रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिका से तत्काल सैन्य सप्लाई नहीं मिली, तो जल्द ही इजराइल को अपने इंटरसेप्शन निर्णयों को सीमित करना पड़ेगा यानी हर मिसाइल को नहीं रोका जा सकेगा।


  ये भी पढ़ेंः- इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने पर किया हमला, 639 लोगों की मौत व 1300 से ज्यादा घायल

400 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है ईरान
ईरान ने पिछले शुक्रवार से अब तक 400 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागी हैं। ये मिसाइलें उसके अनुमानित 2000 मिसाइलों के भंडार  का हिस्सा हैं, जिनमें से कई भूमिगत ठिकानों में छिपाकर रखी गई हैं। हालांकि, इजराइल ने दावा किया है कि ईरान के एक-तिहाई मिसाइल लॉन्चर नष्ट कर दिए गए हैं और वे अब ईरानी हवाई क्षेत्र में रणनीतिक बढ़त बना चुके हैं।

 

ये भी पढ़ेंः-इजरायल का ईरान पर साइबर अटैक: ईरानी TV को किया शर्मिंदा, दिखाए महिलाओं के बाल काटने वाले वीडियो

 

हर मिसाइल इंटरसेप्ट महंगा सौदा 
इजराइल की मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग, ऐरो सिस्टम और अमेरिकी THAAD व पैट्रियट इस वक्त पूरे दबाव में हैं। एक ऐरो इंटरसेप्टर मिसाइल की कीमत लगभग 3 मिलियन डॉलर है, जिससे इजराइल पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। अमेरिकी सैन्य सहायता के बिना  इस प्रणाली को लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल  माना जा रहा है।

 ये भी पढ़ेंः-ईरान का इजराइल को कड़ा जवाबः "सोरोका मेडिकल सेंटर" पर दागी मिसाइल, तबाह कर दिया सबसे बड़ा इजराइली अस्पताल
 

ईरानी मिसाइलें सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दे रहीं 
ईरानी मिसाइलें इजराइल की सुरक्षा पर हमला करने में भी सफल हो रही हैं। शुक्रवार को एक मिसाइल IDF मुख्यालय के पास गिरी,
रविवार को एक प्रमुख तेल रिफाइनरी पर सीधा हमला हुआ। मंगलवार को एक मिसाइल इजराइली खुफिया ठिकाने के पास गिरी।
इन हमलों में अब तक  24 लोगों की मौत हो चुकी है और 600 से अधिक घायल हुए हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!