Edited By Pardeep,Updated: 14 Jun, 2025 11:29 PM

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ब्रिटेन ने मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में अपने सैन्य संसाधन भेजने का फैसला लिया है।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ब्रिटेन ने मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में अपने सैन्य संसाधन भेजने का फैसला लिया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शनिवार को यह जानकारी दी, जब वे G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा रवाना हो रहे थे।
क्या कहा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने?
कीर स्टार्मर ने अपने सरकारी विमान में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हम क्षेत्र में संसाधन भेज रहे हैं, जिनमें लड़ाकू विमान (जेट) भी शामिल हैं। यह कदम आपात स्थिति में समर्थन के लिए उठाया जा रहा है।"
क्यों लेनी पड़ी यह सैन्य तैयारी?
-
हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
-
इजराइल ने तेहरान (ईरान की राजधानी) में कथित रूप से हमला किया, जिससे हालात और बिगड़ गए।
-
इससे पहले अमेरिका और फ्रांस भी अपने-अपने नौसैनिक और वायुसेना संसाधन क्षेत्र में भेज चुके हैं।
-
ब्रिटेन की यह तैयारी संकेत देती है कि पश्चिमी देश इस संघर्ष को किसी भी स्थिति में नियंत्रण में रखने के लिए सजग हैं।
ब्रिटेन किन संसाधनों को भेज रहा है?
ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट तो नहीं किया है कि कितने जेट या सैन्य उपकरण भेजे जा रहे हैं, लेकिन सैन्य सूत्रों के अनुसार:
-
RAF (रॉयल एयर फोर्स) के कुछ लड़ाकू विमान,
-
निगरानी और टोही उपकरण,
-
तथा संभावित रूप से एक छोटा समर्थन दल मिडिल ईस्ट भेजा जा सकता है।
G7 सम्मेलन में क्या होगा फोकस?
ब्रिटिश पीएम का यह बयान उस वक्त आया जब वे कनाडा में होने वाले G7 सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। सम्मेलन में:
-
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव,
-
ईरान का परमाणु कार्यक्रम,
-
रूस-यूक्रेन युद्ध,
-
और वैश्विक सुरक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठने की उम्मीद है।