Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Jan, 2025 11:23 AM

बीती रात उत्तरी न्यू इंग्लैंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता का था। भूकंप का केंद्र दक्षिणी मेन के यॉर्क हार्बर से लगभग 6 मील दक्षिण-पूर्व की दिशा में था। सर्वेक्षण में बताया गया कि यह भूकंप जमीन के...
इंटरनेशनल डेस्क। बीती रात उत्तरी न्यू इंग्लैंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता का था। भूकंप का केंद्र दक्षिणी मेन के यॉर्क हार्बर से लगभग 6 मील दक्षिण-पूर्व की दिशा में था। सर्वेक्षण में बताया गया कि यह भूकंप जमीन के 8 मील की गहराई पर था।
यह भी पढ़ें: अजीबोगरीब घटना: 35 वर्षीय महिला ने निगला Mobile Phone, इलाज के दौरान मौत!
दूर-दूर तक महसूस किए गए भूकंप के झटके
यह भूकंप न्यू इंग्लैंड के सभी राज्यों में महसूस किया गया। इसके अलावा पेन्सिलवेनिया जैसे दूर के इलाकों में भी कुछ लोगों ने हल्के झटकों की सूचना दी। भूकंप के कारण फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोग डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए अबतक Online System क्यों नहीं की गई? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किया सवाल?
क्षेत्र में भूकंप दुर्लभ लेकिन संभव
न्यू इंग्लैंड क्षेत्र में भूकंप आमतौर पर कम आते हैं लेकिन इस बार आया भूकंप लोगों को डराने के लिए काफी था। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।
कोई बड़ा नुकसान नहीं
भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी लेकिन फिर भी झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
वहीं लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। भूवैज्ञानिकों ने कहा कि यह भूकंप इस क्षेत्र में प्लेटों के हल्के टकराव का नतीजा हो सकता है।