खूनी मुठभेड़: बंदूकधारियों ने घात लगाकर किया हमला, 14 जवान शहीद

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 03:07 AM

hundreds of gunmen hiding in the jungles attacked 14 soldiers martyred

नाइजीरिया की सेना ने बुधवार को जानकारी दी कि उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में ‘मैरिगा काउंसिल एरिया’ के जंगलों में छिपे सैकड़ों बंदूकधारियों के साथ संघर्ष हुए, जिसमें 14 सैनिक शहीद हो गए और 10 अन्य घायल हो गए।

इंटरनेशनल डेस्कः नाइजीरिया की सेना ने बुधवार को जानकारी दी कि उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में ‘मैरिगा काउंसिल एरिया’ के जंगलों में छिपे सैकड़ों बंदूकधारियों के साथ संघर्ष हुए, जिसमें 14 सैनिक शहीद हो गए और 10 अन्य घायल हो गए।


घटना का विस्तार:


संघर्ष की पृष्ठभूमि:

  • ये अपराधी अक्सर जंगलों का प्रयोग छिपने और तस्करी, अपहरण जैसे अपराधों में करते हैं।

  • प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये गिरोह कभी पूर्व पैदावार किसानों में से निकलते थे, लेकिन बाद में हिंसक समूहों में बदल गए ।


सुरक्षा स्थिति और चुनौतियां:

  • लगातार बढ़ रही इन गुटों की हिंसा वहाँ के ग्रामीणों में खौफ फैला रही है।

  • सेना ने इसे आतंकवाद और सामूहिक हिंसा के रूप में बताया है और विरोधकर्ता गिरोहों को निशाना बनाने में जुटी है।

  • ‘क्वानर दुथसे फॉरेस्ट’ एक पुराना गढ़ है जहां से अक्सर हमले किए जाते हैं और यह क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में जाना जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!