Edited By Pardeep,Updated: 15 Jun, 2025 06:08 AM

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच, ईरान ने 14 जून 2025 की रात इजराइल के हाइफा शहर पर लगभग 40 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। यह हमला ईरान के ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत किया गया, जो इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमलों का जवाब था।
इंटरनेशनल डेस्कः मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच, ईरान ने 14 जून 2025 की रात इजराइल के हाइफा शहर पर लगभग 40 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। यह हमला ईरान के ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत किया गया, जो इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमलों का जवाब था।
इजराइल की सेना (IDF) ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए अपने एयर डिफेंस सिस्टम, विशेषकर आयरन डोम, को सक्रिय किया। अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, लेकिन कुछ मिसाइलें डिफेंस सिस्टम को चकमा देते हुए लक्ष्यों तक पहुंचीं। तेल अवीव में एक इमारत में विस्फोट हुआ, जिससे धुएं का गुबार उठता देखा गया। इसके परिणामस्वरूप 15 नागरिक घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है।
वहीं ईरान के मिसाइल हमले के बाद पूरे इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं। पूरे यरुशलम में विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनी जा सकती है और इजराइल के टीवी स्टेशनों ने मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार उठते दिखाए हैं। हताहतों को लेकर तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
ईरान ने जारी की थी इजराइल पर टारगेट की लिस्ट
इससे पहले ईरान ने इजराइल में हमले की चेतावनी जारी कर दी थी। जिनको निशाना बनाया जाना था।
