खामेनेई के संबोधन के बाद इजरायल ने ईरान पर दागी मिसाइलें, क्या सुप्रीम लीडर थे टारगेट पर?

Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Jun, 2025 09:05 PM

israel attackes iran after ayatollah ali khamenei s speech

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिका और इज़रायल को सख्त चेतावनी दी। लेकिन उनके संबोधन के कुछ ही मिनटों बाद तेहरान के लवीज़ान इलाके पर इज़रायली लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला कर दिया।

International Desk : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिका और इज़रायल को सख्त चेतावनी दी। लेकिन उनके संबोधन के कुछ ही मिनटों बाद तेहरान के लवीज़ान इलाके पर इज़रायली लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला कर दिया। लवीज़ान वह इलाका है, जिसे खामेनेई का संभावित गुप्त ठिकाना माना जाता रहा है। ऐसे में यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि क्या खामेनेई इस हमले का लक्ष्य थे? यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में खुलेआम कहा था कि अगर खामेनेई को खत्म कर दिया जाए तो ईरान में शासन और युद्ध दोनों खत्म हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस तनाव को और भड़काते हुए कहा, “हमें पता है खामेनेई कहां छिपे हैं। लेकिन हमने अब तक उन्हें मारा नहीं है।” इस बयान से माहौल और गर्मा गया है। ईरानी मीडिया पहले ही दावा कर चुकी है कि खामेनेई को तेहरान के उत्तर-पूर्वी इलाके लवीज़ान के भूमिगत बंकर में शिफ्ट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इज़रायल ने इसी बंकर को निशाना बनाया होगा।

अब तक नहीं आई आधिकारिक पुष्टि
इस हमले को लेकर अभी तक न तो इज़रायल और न ही ईरान की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है, लेकिन इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण हालात को और ज़्यादा गंभीर और युद्ध जैसे बना दिया है।

खामेनेई ने क्या कहा अपने भाषण में?
बता दें कि खामेनेई ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक कड़ा और भावनात्मक संदेश दिया। खामेनेई ने स्पष्ट कहा कि ईरानी जनता अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगी और देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों को चेताया कि अगर अमेरिका या कोई अन्य शक्ति ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसका परिणाम अपूरणीय क्षति के रूप में सामने आएगा।

ईरानी सर्वोच्च नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के धमकी भरे और हास्यास्पद बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान धमकी भरी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगा। थोपी हुई जंग में सरेंडर नहीं करेगा और किसी भी अमेरिकी सैन्य दखल हुआ तो इससे ऐसा नुकसान बढ़ेगा, जिसे कोई भूल नहीं सकेगा।


इजरायली हमले को बताया बेवकूफाना और दुर्भावनापूर्ण 

अपने टेलीविजन संबोधन में अयातुल्ला खामेनेई ने हाल में इजरायल द्वारा किए गए हमले को मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह पूरी ईरानी जनता की सहनशीलता की परीक्षा लेने जैसा है। उन्होंने ईरानी लोगों के समय पर, साहसी और दृढ़ व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि राष्ट्र आध्यात्मिक और तर्कसंगत दृष्टि से परिपक्व हो चुका है। उन्होंने कहा, "हम न थोपी गई जंग स्वीकार करेंगे, न थोपी गई शांति. ईरानी राष्ट्र न तो थोपी गई जंग के सामने झुकेगा और न ही थोपी गई शांति को स्वीकार करेगा। यह देश किसी भी प्रकार की जबरदस्ती के सामने कभी नहीं झुकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!