Edited By Pardeep,Updated: 14 Jun, 2025 09:21 AM

मध्य पूर्व में युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के खिलाफ 200 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमला किया, जिसमें परमाणु और सैन्य ठिकाने भी शामिल थे। हमला ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई जगहों पर किया गया।
इंटरनेशनल डेस्कः मध्य पूर्व में युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के खिलाफ 200 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमला किया, जिसमें परमाणु और सैन्य ठिकाने भी शामिल थे। हमला ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई जगहों पर किया गया।
हमले में कौन मारे गए?
इस हमले में ईरान के दो शीर्ष सैन्य कमांडर और कम से कम छह वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। ये सभी ईरान के रक्षा और परमाणु कार्यक्रम से सीधे जुड़े हुए थे।
ईरान का जवाबी हमला
-
जवाब में, ईरान ने 100 से ज्यादा ड्रोन इजराइल की ओर भेजे।
-
इजराइली सेना का कहना है कि इन ड्रोनों को इजराइल की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया और उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
ईरान का सख्त रुख
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी दी है कि इजराइल को कड़वी और दर्दनाक सजा भुगतनी पड़ेगी। हम आधे-अधूरे कदम नहीं उठाएंगे। इजराइल को हमारे हमलों से नहीं बचाया जा सकेगा।
इजराइल ने घोषित किया आपातकाल
इजराइल ने राष्ट्रीय आपातकाल (State of Emergency) की घोषणा की है।
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने कहा: "हमारे पूर्व-नियोजित जवाबी हमले (Preemptive Strike) के बाद, हमें ईरान से मिसाइल और ड्रोन हमले की पूरी संभावना है। इसके लिए हमारी सेना तैयार है।"
ईरान ने बंद किया हवाई क्षेत्र
ईरान ने देश भर का हवाई क्षेत्र (Airspace) अगली सूचना तक बंद कर दिया है। ईरान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एक नोटम (NOTAM) जारी कर इसकी जानकारी दी। इसका असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा है और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट या रद्द कर दिया गया है।
स्थिति अब कितनी गंभीर है?
-
मध्य पूर्व में हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं।
-
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात काबू में नहीं आए, तो यह टकराव एक खुला क्षेत्रीय युद्ध बन सकता है।
-
अमेरिका, यूरोपीय संघ, भारत, चीन और रूस जैसे बड़े देश तनाव कम करने की अपील कर रहे हैं।