इजराइल ने दिखाई ताकत, ईरान के 5 लड़ाकू हेलिकॉप्टर मार गिराए
Edited By Pardeep,Updated: 19 Jun, 2025 12:39 AM

इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने ईरान के पश्चिमी प्रांत, करमांशाह एयरबेस पर एक सटीक और तीव्र हमला किया।
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने ईरान के पश्चिमी प्रांत, करमांशाह एयरबेस पर एक सटीक और तीव्र हमला किया। इस प्रक्रिया में IDF के लड़ाकू विमानों ने 5 ईरानी AH‑1 कॉबरा हमलावर हेलीकॉप्टर को मार गिराया।
-
IDF ने केवल हेलीकॉप्टर नहीं, बल्कि सैन्य अड्डों, मिसाइल भण्डारण स्थलों और 40 मिसाइल ढाँचागत संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचाया।
-
एक 26 सेकेंड का वीडियो IDF ने सार्वजनिक किया है जिसमें हेलीकॉप्टरों की नीचे गिरने की प्रक्रिया देखी जा सकती है
सटीक हमला — कैसे हुआ?
-
यह हमला IDF इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट के निर्देश पर किया गया था।
-
हमला पश्चिमी ईरान में करमांशाह एयरबेस पर केंद्रित रहा।
-
IDF के अनुसार, इन हमलों से ईरानी सैन्य तंत्र और उनकी क्षमताओं में भारी व्यवधान हुआ।
पूरे हालात की भयावह तस्वीर
-
इस हमले से मध्य–पूर्व में तनाव और भी बढ़ गया है।
-
इज़राइल और ईरान के बीच संघर्ष अब छठे दिन तक पहुंच चुका है, जिससे क्षेत्रीय युद्ध की आशंका उत्पन्न हो गई है ।
-
IDF ने कहा है कि यह कार्रवाई आगे की बड़ी कार्रवाई शुरू करने से पहले एक सावधानीपूर्ण कदम है।
इज़राइल की सैन्य रणनीति
-
IDF प्रमुखों ने स्पष्ट किया कि वे ईरानी हमलों को शुरू होने से पहले रोकना चाहते हैं — इसलिए चली यह सटीक कार्रवाई।
-
पिछले हफ्तों में इज़राइल ने करमांशाह समेत अन्य क्षेत्रों पर बमबारी की है, जिनमें मिसाइल लॉन्चर और टारगेटेड सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल रहा ।