इजराइली PM नेतन्याहू की ईरान को चेतावनी – 'अभी और हमले होंगे, ईरानी शासन सबसे कमजोर दौर में'

Edited By Pardeep,Updated: 14 Jun, 2025 06:04 AM

israeli pm netanyahu s warning to iran

इजराइल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। शुक्रवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी, और उन्होंने ईरानी शासन को "कमजोर और अंधकारमय तानाशाही" करार दिया।

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। शुक्रवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी, और उन्होंने ईरानी शासन को "कमजोर और अंधकारमय तानाशाही" करार दिया।

नेतन्याहू का बड़ा दावा: “पिछले 24 घंटों में हमने ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों, वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों, सबसे बड़े संवर्धन केंद्र और बैलिस्टिक मिसाइल भंडार के एक बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है।” उन्होंने कहा: “अभी और भी बहुत कुछ आने वाला है। इस शासन को न पहले समझ आया कि उस पर क्या बीता, न ही ये जानता है कि आगे क्या होगा। यह पहले कभी इतना कमजोर नहीं रहा।” 

ईरानी जनता से नेतन्याहू की अपील: "तानाशाही के खिलाफ खड़े हो जाओ" 
नेतन्याहू ने ईरान की आम जनता से अपील की कि वे आयतुल्ला खामेनेई के नेतृत्व वाले ‘जुल्मी शासन’ के खिलाफ उठ खड़े हों और अपने देश की आज़ादी के लिए आवाज़ उठाएं। अब समय आ गया है कि ईरानी लोग अपने गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के नाम पर एकजुट हों और आज़ादी के लिए तानाशाही के खिलाफ खड़े हों। 

ऑपरेशन 'राइजिंग लायन' दुनिया के सबसे बड़े सैन्य अभियानों में शामिल 
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल इस समय "ऑपरेशन राइजिंग लायन" (Operation Rising Lion) चला रहा है, जो दुनिया के सबसे बड़े और सटीक सैन्य अभियानों में से एक है।

ईरान का जवाबी हमला: तेल अवीव पर मिसाइलें, कई घायल 
इजराइली हमलों के जवाब में ईरान ने शुक्रवार देर रात को तेल अवीव पर मिसाइलें दागीं, जिससे कई लोग घायल हो गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि "हम इजराइल को खंडहर बना देंगे और इसका बदला लेंगे।"

इजराइली रक्षा मंत्री की चेतावनी: ईरान ने "रेड लाइन" पार की
इजराइल के रक्षा मंत्री, इजराइल कात्ज़ (Israel Katz) ने ईरान को चेतावनी दी और कहा: “ईरान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर रेड लाइन पार कर दी है। अब उन्हें इसका बहुत भारी खामियाज़ा भुगतना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

यमन और अमेरिका की भूमिका

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!