Edited By Tanuja,Updated: 07 Jun, 2025 05:08 PM

दुनिया के दो ताकतवर नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क इन दिनों एक-दूसरे पर खुलकर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने दावा किया कि...
Washington: दुनिया के दो ताकतवर नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क – इन दिनों एक-दूसरे पर खुलकर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने दावा किया कि चर्चित सेक्स अपराधी जेफ्री एप्स्टीन की फाइलों को इसलिए सार्वजनिक नहीं किया गया क्योंकि उसमें ट्रंप का नाम है। लेकिन थोड़ी देर बाद मस्क ने यह पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे लगने लगा कि वे विवाद को और नहीं बढ़ाना चाहते। इस बयान से मस्क और ट्रंप के बीच चल रहे विवाद में एक नया तूफान आ गया।
मस्क ने यह बात तब कही जब दोनों नेताओं की सोशल मीडिया पर तकरार तेज हो गई थी।मस्क ने ट्रंप की "Big Beautiful Bill" टैक्स योजना की आलोचना करते हुए कुछ समय पहले ट्रंप का साथ छोड़ा था और सरकार में अपनी भूमिका से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि ट्रंप का प्रशासन उनके बिजनेस के लिए नुकसानदेह था। हालांकि बाद में अमेरिकी निवेशक बिल एकमैन ने दोनों को शांति बनाने की सलाह दी, जिस पर मस्क ने जवाब दिया, "You're not wrong" यानी आप गलत नहीं हैं। इससे सुलह की संभावना भी नजर आने लगी।
ये भी पढ़ेंः- ट्रंप-एलन मस्क झगड़े का रूस ने उड़ाया मजाक, शांति के लिए दी बड़ी ऑफर
ट्रंप ने POLITICO को फोन पर कहा कि वह मस्क के बयान को गंभीरता से नहीं ले रहे और सब कुछ ‘पहले से बेहतर’ चल रहा है। लेकिन Truth Social पर ट्रंप ने यह भी लिखा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मस्क मेरे खिलाफ हो गए हैं, लेकिन उन्हें ये पहले करना चाहिए था।"इस बीच, व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि ट्रंप को मस्क के खिलाफ बयानबाज़ी से बचने की सलाह दी जा रही है ताकि विवाद और न बढ़े। इस पूरे विवाद से साफ है कि ट्रंप और मस्क के बीच की दोस्ती अब तल्ख रिश्तों में बदल चुकी है, लेकिन बातचीत के कुछ रास्ते अब भी खुले नजर आ रहे हैं।