5 जुलाई की भयानक भविष्यवाणी से मची दहशत! बुकिंग्स में 83% गिरावट, ट्रैवल इंडस्ट्री को झटका

Edited By Tanuja,Updated: 17 Jun, 2025 06:40 PM

new baba vanga  predicted a major disaster in next 3 weeks

पूरे एशिया में इस समय एक डर का माहौल है। वजह कोई युद्ध या तूफान नहीं, बल्कि एक भविष्यवाणी है। जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की एक चेतावनी ...

International Desk: पूरे एशिया में इस समय एक डर का माहौल है। वजह कोई युद्ध या तूफान नहीं, बल्कि एक भविष्यवाणी है। जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की एक चेतावनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि  5 जुलाई 2025 को जापान में विनाशकारी आपदा  आने वाली है।
 

 कौन हैं रयो तात्सुकी?
 
रयो तात्सुकी ने 1999 में प्रकाशित अपनी मंगा कॉमिक ‘The Future I Saw’  में कई भविष्यवाणियाँ की थीं। उनमें से कई पहले ही सच हो चुकी हैं, जैसे:

  •  2011 की टोहोकू सुनामी 
  •  प्रिंसेस डायना की मौत 
  •  फ्रेडी मर्करी का निधन 
  •  कोविड-19 महामारी 

अब उन्होंने चेताया है कि  5 जुलाई 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक दरार खुलेगी, जिससे टोहोकू भूकंप से भी तीन गुना ऊंची सुनामी की लहरें उठेंगी और तबाही मच जाएगी। तात्सुकी का दावा है कि वो सपनों में भविष्य देख सकती हैं और 5 जुलाई को होने वाली आपदा की चेतावनी उन्होंने पहले ही दे दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि "2030 में कोविड-19 का एक नया और ज्यादा घातक वेरिएंट लौटेगा।"अब यह सवाल सबके मन में है-क्या 5 जुलाई को वाकई कोई भयानक प्राकृतिक आपदा आएगी या यह सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलती एक और अफवाह है?


तात्सुकी की इस भविष्यवाणी का सीधा असर जापान की यात्रा और विमानन उद्योग पर दिखने लगा है:

  •  हॉन्गकॉन्ग से जापान के लिए फ्लाइट बुकिंग में 83% की गिरावट 
  •  ग्रेटर बे एयरलाइंस  ने बताया कि अप्रैल-मई के दौरान बुकिंग आधी रह गई
  •  हॉन्गकॉन्ग एयरलाइंस  ने जुलाई-अगस्त की जापान के कई शहरों की उड़ानें रद्द कर दीं
  •  ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस का कहना है कि क्षेत्रीय एयरलाइनों में 15-20% तक फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं


सरकार ने कहा-"अफवाहों पर ध्यान न दें"
मियागी प्रांत के गवर्नर योशिहीरो मुराई ने जनता से संयम रखने की अपील करते हुए कहा: "कृपया डर न फैलाएं। जापान छोड़कर कोई नहीं भाग रहा है। पर्यटकों का स्वागत जारी है।"
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!