अमेरिका के खिलाफ अल कायदा की खुली जंग, 'किल लिस्ट' में ट्रंप-मस्क की हत्या का खुला ऐलान!

Edited By Tanuja,Updated: 12 Jun, 2025 05:12 PM

no red lines al qaeda leader issues kill list

वैश्विक आतंकवादी संगठन अल कायदा के अरब प्रायद्वीप (AQAP) के नए सरगना साद बिन अतेफ अल-अवलाकी ने दुनिया भर में सनसनी फैला दी है। उसने एक नया प्रोपेगैंडा वीडियो जारी कर अमेरिका...

International Desk:  वैश्विक आतंकवादी संगठन अल कायदा के अरब प्रायद्वीप (AQAP) के नए सरगना साद बिन अतेफ अल-अवलाकी ने दुनिया भर में सनसनी फैला दी है। उसने एक नया प्रोपेगैंडा वीडियो जारी कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मौजूदा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, और मशहूर अरबपति कारोबारी एलन मस्क की हत्या का खुलेआम आह्वान किया है। तीन मिनट की इस क्लिप का नाम “Inciting the Believers” है। इसमें अवलाकी ने अमेरिका के मुसलमानों से अपील की कि वे "बिना किसी से पूछे काफिर अमेरिकियों को मारें।" उसका आरोप है कि ये सभी अमेरिकी नेता और अरबपति इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, जो गाजा में फिलिस्तीनियों के खात्मे में शामिल है।

 

अवलाकी ने अपनी अपील में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, और मस्क जैसे टेक टाइकून को विशेष रूप से निशाना बनाने को कहा। उसने न केवल इन व्यक्तियों को, बल्कि उनके परिवारों और करीबियों तक को निशाना बनाने की बात कही। उसने अपने समर्थकों से कहा-"उन सभी का पीछा करो जो व्हाइट हाउस के करीब हैं। अब कोई रेड लाइन नहीं बची है। गाजा के हालात का बदला लो।"अल कायदा ने यह धमकी उस समय दी है जब गाजा में इजराइली हमलों में हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं।

 

इस आतंकवादी प्रचार में कहा गया कि "यहूदियों के लिए एक भी सुरक्षित जगह नहीं बचनी चाहिए," और फिलिस्तीनियों के लिए "कोई घर, कोई राहत नहीं बचा तो अमेरिका को भी इसकी कीमत चुकानी होगी।" गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने इस आतंकी सरगना अल-अवलाकी पर 6 मिलियन डॉलर का इनाम रखा हुआ है। मार्च 2024 में उसने AQAP की कमान संभाली थी। उसने यह भी दावा किया कि ट्रंप के खिलाफ हुए पिछले हत्या प्रयासों की वह प्रशंसा करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!