Edited By Tanuja,Updated: 14 Jun, 2025 05:16 PM

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने शनिवार को ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान इजराइल पर मिसाइलें दागनी बंद नहीं ...
International Desk: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने शनिवार को ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान इजराइल पर मिसाइलें दागनी बंद नहीं करता, तो "तेहरान जला दिया जाएगा"।गैलेंट ने यह बयान इजराइली रक्षा बल (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ हेरजी हेलवी, खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान दिया। उन्होंने कहा, "अगर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के नागरिकों को निशाना बनाना बंद नहीं किया, तो ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
शुक्रवार सुबह इजराइल ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया था। इसके जवाब में शनिवार रात ईरान ने 200 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागीं।इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार अधिकतर मिसाइलें डिफेंस सिस्टम ने रोक लीं। कुछ मिसाइलें तेल अवीव, रमत गण और रिशोन लेजियन जैसे आबादी वाले इलाकों में गिरीं। इन हमलों में 3 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए।
इजराइल का मुख्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद
तेल अवीव स्थित इजराइल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बेन गुरियन एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।यह निर्णय ईरान के हमलों की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है। इजराइली हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है। IDF के मुताबिक सभी एयरबेस और सैन्य अड्डे पूरी तरह सक्रिय हैं। वायुसेना और नौसेना ने रातभर में दर्जनों ड्रोन मार गिराए हैं। शुक्रवार को 100 ड्रोन हमले हुए थे, जो प्रमुख रूप से ईरान की ओर से भेजे गए थे।
ईरान के जिन ठिकानों पर इजराइल ने हमला किया, वे उसके न्यूक्लियर और सैन्य केंद्र बताए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के मुताबिक, इन हमलों के कारण कुछ क्षेत्रों में रेडिएशन लीक की संभावना है, जिसे अब जांचा जा रहा है। इजराइल और ईरान के बीच टकराव अब खुले युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है। दोनों देशों की सेना तैयार है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय शांति की अपील कर रहा है। लेकिन सवाल यही है क्या ये आग और फैलेगी या कूटनीति से बुझेगी?