Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jun, 2025 02:45 PM

अफ्रीकी देशों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बीच नाइजीरिया से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने जानकारी दी है कि देश के बेन्यू राज्य के येलेवाटा गांव पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया....
इंटरनेशनल डेस्क। अफ्रीकी देशों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बीच नाइजीरिया से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने जानकारी दी है कि देश के बेन्यू राज्य के येलेवाटा गांव पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक बंदूकधारियों ने गांव में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घरों में घुसकर लोगों को निशाना बनाया.
100 लोगों की मौत, कई परिवारों को घर में जलाया
एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने पुष्टि की है कि नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के येलेवाटा गांव में हुई इस भीषण गोलीबारी में 100 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कई परिवारों को तो उनके घर में गोली मारने के बाद कमरों में बंद करके जिंदा जला दिया गया जिससे मंजर और भी भयावह हो गया.
दर्जनों घायल, कई लापता; चिकित्सा सुविधाओं की कमी
एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया के मुताबिक इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. चिंता की बात यह है कि उन्हें पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. हमले के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
जातीय और धार्मिक विभाजन का नतीजा?
नाइजीरिया के बेन्यू राज्य में मुस्लिम आबादी ज़्यादा है. येलेवाटा गांव में भी ज़्यादातर मुस्लिम लोग ही रहते हैं हालांकि कुछ ईसाई परिवार भी वहाँ मौजूद हैं. लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अक्सर जातीय और धार्मिक विभाजनों के कारण होती रहती हैं जिससे क्षेत्र में हिंसा बढ़ती है.
यह हमला नाइजीरिया में बढ़ती असुरक्षा और समुदायों के बीच गहरे होते विभाजन की ओर इशारा करता है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.