America में दो समोसे के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने रुपये, भारत में उतने में हो जाएगी दोस्तों के साथ पार्टी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jun, 2025 12:35 PM

understand america s inflation from samosa

जब हम अमेरिका का नाम सुनते हैं तो अक्सर हमारे दिमाग में ऊँची-ऊँची इमारतें, चमचमाती सड़कें और एक लग्ज़री लाइफस्टाइल की तस्वीर उभरती है। हालाँकि यह पूरी सच्चाई नहीं है। अमेरिका भले ही दुनिया का सबसे विकसित देश हो लेकिन यह दुनिया के सबसे महँगे देशों...

इंटरनेशनल डेस्क। जब हम अमेरिका का नाम सुनते हैं तो अक्सर हमारे दिमाग में ऊँची-ऊँची इमारतें, चमचमाती सड़कें और एक लग्ज़री लाइफस्टाइल की तस्वीर उभरती है। हालाँकि यह पूरी सच्चाई नहीं है। अमेरिका भले ही दुनिया का सबसे विकसित देश हो लेकिन यह दुनिया के सबसे महँगे देशों में से एक भी है। यहाँ की महँगाई के चलते हर किसी के लिए लग्ज़री लाइफ जीना आसान नहीं होता। खाने-पीने से लेकर घर के किराए तक हर चीज़ के लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ती है। अगर आप उतनी ही रकम भारत में ख़र्च करें तो एक शानदार ज़िंदगी जी सकते हैं। अमेरिका में दो समोसे के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने रुपये। आज हम आपको भारत और अमेरिका में समोसे के दामों की तुलना करके दिखाते हैं जिससे आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि अमेरिका कितना महँगा है।


PunjabKesari

 

अमेरिका में एक समोसे की कीमत सुन आप रह जाएँगे दंग

अमेरिका में भारतीय खाने के आइटम बेचने वाले रेस्तरां में समोसे की कीमत चौंकाने वाली है:

  • Taste of India Brookfield नामक रेस्तरां में 2 समोसे की क़ीमत 5.95 अमेरिकी डॉलर है। भारतीय रुपये में बदलने पर यह लगभग ₹509.10 होते हैं।
  • वहीं Masalabites Indian Restaurant में सिर्फ़ एक समोसे की कीमत 6.99 अमेरिकी डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग ₹598.09 के बराबर है। अगर यहाँ से आप 2 समोसे लेते हैं तो आपको 13.98 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,196.17) चुकाने होंगे।

 

यह भी पढ़ें: Emergency Landing: 30,000 फीट की ऊंचाई पर बोइंग-737 में बम की धमकी से हड़कंप, करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

 

यह कीमत जगह के अनुसार थोड़ी कम या ज़्यादा हो सकती है लेकिन मोटे तौर पर अमेरिका में दो समोसे के लिए आपको ₹500 से ₹1,150 तक ख़र्च करने पड़ सकते हैं।


PunjabKesari

 

भारत में उतने में हो जाएगी दोस्तों के साथ पार्टी

अब भारत की बात करें तो यहाँ समोसा बेहद किफ़ायती है:

  • भारत में महँगे से महँगे होटल में भी समोसा आपको ₹50 तक में मिल जाएगा।
  • औसतन अच्छे होटलों में ₹25 से ₹30 में आपको 2 समोसे आसानी से मिल जाते हैं।
  • अगर आप लोकल दुकानों से ख़रीद रहे हैं तो आपको ₹15 से ₹20 में 2 समोसे मिल जाते हैं।

PunjabKesari

 

यह अमेरिका की तुलना में काफ़ी सस्ता है। जितनी कीमत में आप अमेरिका में केवल दो समोसे खाएँगे उतने में भारत में आप अपने दो-चार दोस्तों के साथ अच्छी पार्टी कर सकते हैं! अमेरिका में सिर्फ़ समोसा ही नहीं बल्कि ज़्यादातर खाने-पीने की चीज़ें इसी तरह महँगी हैं जो वहाँ के जीवन-यापन की लागत को दर्शाती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!