सिर्फ एहतियात नहीं...अब एक्शन शुरू! खाड़ी में अमेरिका अलर्ट, UAE में सैन्य तैनाती बढ़ाई,

Edited By Tanuja,Updated: 12 Jun, 2025 12:29 PM

us military ordered evacuation of families at al dhafra air base

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी रक्षा विभाग ने  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित ‘अल धाफरा एयर बेस’ से अपने सैन्य अधिकारियों के परिवारों को तत्काल हटाने का आदेश  दिया ...

Washington: ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी रक्षा विभाग ने  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित ‘अल धाफरा एयर बेस’ से अपने सैन्य अधिकारियों के परिवारों को तत्काल हटाने का आदेश  दिया है। यह फैसला क्षेत्र में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और संभावित खतरे के बीच लिया गया है। इस आदेश के तहत अमेरिकी सैनिकों के आश्रितों और गैर-जरूरी नागरिक स्टाफ को तत्काल वहां से निकाला जा रहा है । यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका ने कुछ ही घंटों पहले  इराक, बहरीन और कुवैत में स्थित अपने दूतावासों से भी कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की थी।
 

अल धाफरा एयर बेस 
अल धाफरा एयर बेस अबू धाबी के पास स्थित है और यह अमेरिका का  मध्य-पूर्व में सबसे महत्वपूर्ण वायुसेना ठिकानों में से एक  माना जाता है। यहां से अमेरिका के कई  F-35 फाइटर जेट्स, ड्रोन और निगरानी विमान संचालित होते हैं। यह अड्डा ईरान और यमन जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए प्रमुख भूमिका निभाता है।
 

क्यों बढ़ रही चिंता?
 खाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा खतरे लगातार बढ़ रहे हैं। CENTCOM (U.S. Central Command) ने पूरे खाड़ी क्षेत्र को  हाई अलर्ट पर रखा है। इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि  अमेरिका अपनी सैन्य संपत्तियों को खाड़ी क्षेत्र में नई जगहों पर सक्रिय रूप से स्थानांतरित कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,  “अब यह केवल एहतियात नहीं है, यह  वास्तविक सैन्य गतिविधि है।”
 


लेबनान सीमा पर भी हालात तनावपूर्ण
 पिछले कुछ सप्ताहों में ईरान समर्थित मिलिशियाओं की गतिविधियां बढ़ी हैं। यमन में हौती विद्रोहियों ने बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमलों की धमकी दी है।
 इजराइल-गाजा युद्ध और लेबनान सीमा पर भी हालात तनावपूर्ण हैं।इन सबके बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों और राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।अमेरिका की यह कार्रवाइयाँ इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि मध्य-पूर्व में कोई बड़ा सैन्य घटनाक्रम या टकराव सामने आ सकता है । हालांकि आधिकारिक तौर पर अमेरिका ने कोई सीधी सैन्य कार्रवाई की घोषणा नहीं की है, लेकिन  *लगातार हो रही तैनातियाँ और निकासी आदेश इस बात के संकेत हैं कि हालात बेहद गंभीर हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!