Edited By Tanuja,Updated: 19 Jun, 2025 12:50 PM

अमेरिका में पढ़ाई करने वाले दो भारतीय छात्रों को बुजुर्गो से लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने के अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई गई है। छात्र वीजा पर अमेरिका में रह रहे किशन...
International Desk: अमेरिका में पढ़ाई करने वाले दो भारतीय छात्रों को बुजुर्गो से लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने के अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई गई है। छात्र वीजा पर अमेरिका में रह रहे किशन राजेशकुमार पटेल (20) द्वारा धनशोधन की साजिश रचने का अपराध कबूल किए जाने के बाद इस सप्ताह उसे 63 माह (पांच साल से अधिक) जेल की सजा सुनाई गई।
अमेरिका के न्याय विभाग (डीओजे) के अनुसार पटेल ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर बुजुर्गों को निशाना बनाया और डर दिखाकर उनसे रुपये और सोने के आभूषण ठग लिये। एक जांच में पाया गया कि उसने कम से 25 बुजुर्गों से 2,694,156 डॉलर ठगे। पटेल को 24 अगस्त 2024 को टेक्सास के ग्रेनाइट शोल्स से गिरफ्तार किया गया था और 29 अगस्त से वह संघीय हिरासत में है।
इसने बताया कि पटेल के सह-प्रतिवादी भारतीय नागरिक ध्रुव राजेशभाई मंगुकिया ने 16 जून को अपना अपराध कबूल कर लिया, लेकिन उसे कितनी अवधि की सजा सुनाई गई, इसका इंतजार है। इससे संबंधित लेकिन अलग मामले में, एक अन्य भारतीय छात्र मोइनुद्दीन मोहम्मद को इस साल की शुरुआत में इसी तरह की ठगी के लिए आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उसने अमेरिका के बुजर्गों से लगभग 60 लाख डॉलर की ठगी की थी।