Aadhaar Card : UIDAI अलर्ट: आधार कार्ड यूजर्स तुरंत करें ये जरूरी काम, बंद हो सकती हैं...

Edited By Updated: 08 Jun, 2025 06:45 PM

aadhaar card link with mobile number

आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंकिंग सुविधाएं इस्तेमाल करनी हों या मोबाइल कनेक्शन लेना हो – हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ...

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंकिंग सुविधाएं इस्तेमाल करनी हों या मोबाइल कनेक्शन लेना हो – हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ आधार होना ही काफी नहीं है? उसे मोबाइल नंबर से लिंक होना भी बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया है तो कई जरूरी काम रुक सकते हैं।

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) बार-बार लोगों को सलाह दे रहा है कि वे अपने आधार को सक्रिय और अपडेट रखें। इसमें सबसे अहम है मोबाइल नंबर का लिंक होना। जानिए क्यों जरूरी है आधार और फोन नंबर का लिंक होना, न लिंक करने पर क्या नुकसान हो सकता है और आप कैसे पता करें कि आपका नंबर लिंक है या नहीं।

क्यों जरूरी है आधार का मोबाइल नंबर से लिंक होना?

UIDAI के मुताबिक, आधार बनवाते समय मोबाइल नंबर देना अनिवार्य नहीं होता, लेकिन इसके बिना कई डिजिटल सेवाओं का लाभ नहीं मिल सकता। दरअसल, पहचान की पुष्टि (Verification) के लिए मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है। अगर नंबर लिंक नहीं होगा तो OTP नहीं मिलेगा और आप कई जरूरी सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा, मोबाइल लिंकिंग फ्रॉड से बचाने में भी मदद करती है। अगर आपका आधार नंबर किसी और के पास भी पहुंच गया, तब भी OTP के बिना वह व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो क्या हो सकता है नुकसान?

  • बैंकिंग सेवाओं में परेशानी: खाता खोलने, ट्रांजैक्शन या e-KYC जैसी सेवाओं में अड़चन आ सकती है।

  • सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा: पेंशन, राशन या अन्य स्कीमों के लिए e-KYC जरूरी होती है।

  • डिजिटल वेरिफिकेशन नहीं हो पाएगा: कई ऑनलाइन सेवाएं आधार से OTP के जरिए वेरीफाई होती हैं।

  • आपका काम रुक सकता है: PAN से लिंकिंग, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग या पासपोर्ट वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रियाएं अधूरी रह सकती हैं।

कैसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक?

आप दो तरीके से आधार को मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं:

  1. ऑनलाइन (MyAadhaar पोर्टल या ऐप से):

    • https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं

    • लॉग इन करें

    • ‘मोबाइल अपडेट’ या ‘Link Mobile Number’ विकल्प चुनें

    • OTP वेरिफिकेशन के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करें

  2. नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर:

    • अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाएं

    • एक फॉर्म भरकर और 50 रुपये शुल्क देकर मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं

कैसे पता करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं?

  1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं

  2. ‘My Aadhaar’ सेक्शन में ‘Verify Email/Mobile Number’ पर क्लिक करें

  3. आधार नंबर और कैप्चा भरें

  4. मोबाइल नंबर या ईमेल डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें

  5. स्क्रीन पर दिखेगा कि दिया गया नंबर लिंक है या नहीं

  6. यदि लिंक है, तो नंबर के आखिरी तीन अंक शो होंगे

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!