Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 May, 2025 10:38 AM

देश में दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अमूल और मदर डेयरी के बाद उत्तर प्रदेश की बड़ी दूध कंपनी लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। ये नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू हो गई हैं।
नेशनल डेस्क. देश में दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अमूल और मदर डेयरी के बाद उत्तर प्रदेश की बड़ी दूध कंपनी लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। ये नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू हो गई हैं।
लखनऊ दुग्ध संघ के बड़े अधिकारी विकास बालियान ने बताया कि दूध बनाने, इकट्ठा करने और बेचने का खर्चा बढ़ गया है, इसलिए दाम बढ़ाने पड़े हैं। अब फुल क्रीम दूध का 1 लीटर का पैकेट 68 रुपये की जगह 69 रुपये में मिलेगा और आधा लीटर का पैकेट 34 रुपये की जगह 35 रुपये में मिलेगा।
सिर्फ फुल क्रीम ही नहीं, बल्कि सभी तरह के पराग दूध के दाम बढ़े हैं। टोंड मिल्क का 1 लीटर अब 56 रुपये की जगह 57 रुपये में और आधा लीटर 28 रुपये की जगह 29 रुपये में मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर अब 31 रुपये की जगह 32 रुपये में मिलेगा, जो लोग 5 लीटर का बड़ा पैक लेते हैं। उन्हें अब 280 रुपये की जगह 290 रुपये चुकाने होंगे।
इससे पहले अमूल और मदर डेयरी भी अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर चुके हैं। इसका असर अब उत्तर भारत के राज्यों में दिखने लगा है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में दूध से बनने वाली दूसरी चीजें, जैसे दही, पनीर और घी भी महंगी हो सकती हैं। इससे आम लोगों की जेब पर और ज़्यादा बोझ पड़ेगा।