Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Jun, 2025 03:51 PM

गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बेहद दुखद और बड़ी ख़बर सामने आई है। आज दोपहर अहमदाबाद के मेघानी इलाके में एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार कुल 242 लोगों की जान को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं एयर...
नेशनल डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद शहर में आज दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दर्दनाक हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के नज़दीक मेघानी नगर इलाके में हुआ। जहाँ विमान गिरने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई। इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। घटनास्थल से उठते धुएँ के गुबार और जलते विमान की तस्वीरें इस दुर्घटना की भयावहता बयां कर रही हैं और जानकारी के अनुसार कई लोगों की मौत हो गई है।
टेकऑफ के तुरंत बाद 'मेडे' कॉल और संपर्क टूटा
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (पंजीकरण संख्या VT-ANB) था। इसने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेकऑफ किया था। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को 'मेडे' (आपातकालीन) कॉल दी लेकिन इसके बाद उसका संपर्क टूट गया।
चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि विमान हवा में ही असंतुलित हो गया और कुछ ही सेकंड में एयरपोर्ट की सीमा के बाहर एक घनी आबादी वाले इलाके में आ गिरा। क्रैश के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने के लिए मौके पर 7 से ज़्यादा फायर ब्रिगेड यूनिट्स को भेजा गया।

विमान में सवार यात्रियों की राष्ट्रीयता और सरकार का त्वरित एक्शन
एयर इंडिया द्वारा जारी किए गए बयान में विमान में सवार लोगों की राष्ट्रीयता का भी खुलासा किया गया है। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य आपातकालीन सेवाओं को बड़े पैमाने पर राहत-बचाव कार्य में लगाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि गांधीनगर से NDRF की दो टीमें जिनमें 90 जवान तैनात हैं तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस भयानक हादसे पर तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने का आदेश भी दिया है।
अफवाहों का खंडन और एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
हादसे के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस फ्लाइट में सवार थे लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वह इस फ्लाइट में मौजूद नहीं थे।
एयर इंडिया ने अपने 'एक्स' हैंडल पर घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, हम इस हादसे में प्रभावित सभी परिवारों के साथ हैं और हरसंभव सहायता दे रहे हैं। एयर इंडिया ने परिवारों के लिए हेल्पलाइन और इमरजेंसी सेंटर भी सक्रिय कर दिए हैं। वर्तमान में राहत एवं बचाव कार्य जारी है और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), एयर इंडिया और स्थानीय प्रशासन इस हादसे की विस्तृत जांच कर रहे हैं।