इजराइल-ईरान Conflict: पश्चिम एशिया के प्रमुख एयरपोर्ट बंद ! हजारों यात्री फंसे, भारतीय छात्रों की हालत गंभीर

Edited By Tanuja,Updated: 17 Jun, 2025 12:30 PM

airports close across the mideast as the israel iran conflict

इजराइल और ईरान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण पश्चिम एशिया में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इजराइली हमलों और ईरानी जवाबी हमलों के बीच कई देशों ने...

International Desk: इजराइल और ईरान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण पश्चिम एशिया में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इजराइली हमलों और ईरानी जवाबी हमलों के बीच कई देशों ने अपने हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिए हैं जिससे हजारों यात्री फंस गए हैं और भारत समेत कई देशों के छात्र व नागरिक संकट में हैं। 
 

हवाई अड्डे बंद: हजारों यात्री फंसे
ईरान का खोमेनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तेहरान का मेहराबाद हवाई अड्डा और इजराइल का बेन गुरियन एयरपोर्ट  बंद कर दिए गए हैं। 50,000 से अधिक इजराइली विदेशों में फंसे हुए हैं।  इजराइल की एयरलाइनों के विमान  साइप्रस के लारनाका एयरपोर्ट  भेजे गए हैं।


भारतीय छात्रों की हालत गंभीर
ईरान में हजारों भारतीय मेडिकल छात्र  फंसे हुए हैं। छात्र  छात्रावासों से बाहर नहीं निकल पा रहे , विस्फोटों और हमलों से डरे हुए हैं।तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में है और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। छात्र अरसलान अहमद ने कहा: “हम बुरी तरह डरे हुए हैं, हमारे आसपास विस्फोट हो रहे हैं। यह सिर्फ डर नहीं, कान के पर्दे फाड़ देने वाला धमाका है।”
 

अफगान व्यापारी का दर्द: "मैं होटल के बेसमेंट में फंसा हूं"
ईरान के कोम प्रांत में एक होटल में ठहरे अफगान कारोबारी ऐमल हुसैन (55)  हमले के बाद भागकर तेहरान तो पहुंचे, लेकिन हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण देश से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने बताया: “उड़ानें, बाजार, सब कुछ बंद है। टैक्सी मिलना मुश्किल है और कोई भी सीमा तक ले जाने को तैयार नहीं।”

 
 इजराइली हमलों में निशाना बने ठिकाने

 इजराइल ने तेहरान और कोम के पास परमाणु केंद्रों  समेत कई स्थानों पर बड़े हमले किए। इन हमलों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ। ईरान ने इसके जवाब में  सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया है।
 

होटल के बंकर में फंसीं महिला 
महाला फिंकलमैन, जो एयर कनाडा की उड़ान से तेल अवीव आई थीं, हमलों के बीच होटल के बंकर में छिपीं रहीं। उन्होंने कहा: “हम धमाके सुनते हैं, कंपन महसूस होता है। टीवी पर यह देखना अलग है, लेकिन जब बम आपके सिर के ऊपर गिरते हैं तो डर कई गुना बढ़ जाता है।”
 

इजराइली चेतावनी
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने चेतावनी दी है कि इजराइली नागरिक जॉर्डन या मिस्र के ज़रिये देश छोड़ने की कोशिश न करें क्योंकि वहाँ खतरा ज़्यादा है।ईरान-इजराइल संघर्ष ने न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे पश्चिम एशिया को मानवीय संकट की कगार पर ला खड़ा किया है। हवाई मार्ग ठप्प, हजारों लोग फंसे और  सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!