"मैंने देखा मम्मी दरवाजा खोल रही थी 4 लोग खड़े थे," अंकल ने मुझे बहुत डांटा... फिर वो अंदर आए और मेरी आंखों के सामने...

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Jun, 2025 12:40 PM

alwar murder case kashi uncle and mother together killed the father

राजस्थान के अलवर जिले के खेरली इलाके में 7 जून की रात हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा एक 9 साल के मासूम बच्चे की गवाही से हुआ है। इस जघन्य वारदात में बच्चे की मां ने अपने प्रेमी और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी थी। मासूम ने...

नेशनल डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले के खेरली इलाके में 7 जून की रात हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा एक 9 साल के मासूम बच्चे की गवाही से हुआ है। इस जघन्य वारदात में बच्चे की मां ने अपने प्रेमी और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी थी। मासूम ने कहा- मैंने देखा मम्मी दरवाजा खोल रही थी तो सामने 4 लोग खड़े थे वो अंदर आए और मेरे पापा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मैंने सब देख लिया था, फिर अंकल ने मुझे बहुत डांटा और धमकाया। मैं डरकर चुप करके बैठ गया। यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

बेटे की आँख के सामने मारा गया पिता

मृतक की पहचान वीरू उर्फ मान सिंह जाटव के रूप में हुई है जो अपने घर में मृत पाया गया था। शुरुआत में उसकी पत्नी अनीता ने दावा किया था कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी लेकिन अगले 48 घंटों में सच्चाई तब सामने आई जब उनके बेटे ने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई।

बच्चे की गवाही के अनुसार उस रात उसकी मां ने जानबूझकर घर का मुख्य द्वार खुला छोड़ दिया था। आधी रात के करीब चार अजनबी लोग घर में घुसे जिनके साथ एक और व्यक्ति था जिसे बच्चे ने काशी अंकल के रूप में पहचाना। बाद में इसकी पहचान अनीता के कथित प्रेमी काशीराम प्रजापत के रूप में हुई। उन्होंने वीरू को बिस्तर पर सोते हुए पाया और गला घोंटकर व मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पास में लेटे और सोने का नाटक कर रहे लड़के ने बताया कि उसने सब कुछ अपनी आँखों से देखा।

 

यह भी पढ़ें: अब स्कूलों में हिंदी अनिवार्य, इस राज्य की सरकार का नया आदेश जारी, जानें छात्रों को क्या मिलेगी छूट?

 

बच्चे ने बताया, मैं अभी सो ही रहा था कि मैंने दरवाजे पर हल्की सी आवाज़ सुनी। मैंने आँखें खोलीं और देखा कि मेरी माँ गेट खोल रही है। काशी अंकल बाहर खड़े थे उनके साथ चार और लोग थे। मैं डर गया मैं नहीं उठा मैं चुपचाप सब कुछ देखने लगा। वे हमारे कमरे में आए। मैं उठा और देखा कि मेरी माँ बिस्तर के सामने खड़ी थी। उन लोगों ने उसे मुक्का मारा उसके पैर मरोड़े और उसका गला भी दबाया। काशी अंकल ने अपना मुँह तकिये से ढक रखा था। जब मैं अपने पिता के पास पहुँचा तो काशी अंकल ने मुझे गोद में उठा लिया और डाँटने लगे और मुझे धमकाया। उसने आगे कहा, मैं डर के मारे चुप हो गया। कुछ मिनट बाद पिताजी की मौत हो गई... फिर सब चले गए।

अवैध संबंध बना हत्या की वजह, 2 लाख में हुई थी डील

पुलिस के अनुसार अनीता और काशीराम ने वीरू की हत्या की योजना पहले से ही बना ली थी। पुलिस का कहना है कि इसकी वजह उनका अवैध संबंध था। अनीता खेरली में एक छोटी सी जनरल स्टोर चलाती थी जहाँ कचौड़ी बेचने वाला स्थानीय स्ट्रीट वेंडर काशीराम अक्सर आता था। कथित तौर पर समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

अनीता और काशीराम ने कथित तौर पर चार कॉन्ट्रैक्ट किलर को 2 लाख रुपये की पेशकश करके वीरू की हत्या की साजिश रची थी। 7 जून की रात को अनीता ने मुख्य दरवाज़ा खुला छोड़कर अपनी योजना को अंजाम दिया। काशीराम किराए के हत्यारों के साथ मोटरसाइकिल पर घर पहुँचा। वीरू पर सोते समय ही हमला किया गया और अगली सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: Helicopter Accidents: कौन है जिम्मेदार इन हेलीकॉप्टर हादसों का? क्रैश होने की असली वजहें आईं सामने

 

शुरुआत में अनीता ने रिश्तेदारों को बताया कि वीरू अचानक बीमार पड़ गया था। हालाँकि शरीर की स्थिति जिसमें स्पष्ट चोट के निशान, एक टूटा हुआ दांत और दम घुटने के निशान शामिल थे ने संदेह पैदा किया। एक मेडिकल जांच ने पुष्टि की कि वीरू की हत्या की गई थी।

गिरफ्तारियां और अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पीड़ित के भाई गब्बर जाटव की औपचारिक शिकायत के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके से 100 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज क्लिप देखीं और कॉल डेटा रिकॉर्ड का विश्लेषण किया।

पुलिस ने अब तक तीन लोगों - अनीता, काशीराम और कॉन्ट्रैक्ट किलर बृजेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी तीन आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना समाज में रिश्तों के बदलते स्वरूप और आपराधिक मानसिकता के भयावह रूप को दर्शाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!