बढ़ते तनावों के बीच इजरायल में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Edited By Mehak,Updated: 14 Jun, 2025 04:39 PM

amid rising tensions indian embassy in israel issues advisory

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने और बिना ज़रूरत के बाहर न निकलने की अपील की है। इसके साथ ही दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी...

नेशनल डेस्क : ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने और बिना ज़रूरत के बाहर न निकलने की अपील की है। इसके साथ ही दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिनके ज़रिए ज़रूरत के समय भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है।
ई।

दूतावास ने क्या कहा?

इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर यह एडवाइजरी साझा की है। इसमें कहा गया है कि ईरान और इजरायल में मौजूदा हालात गंभीर हैं और सभी भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एडवाइजरी के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  • कृपया सावधानी बरतें।
  • देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • सुरक्षा आश्रयों के निकट रहें।

आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क:

  • +97254-7520711
  • +97254-3278392

क्या है ताज़ा हालात?

पिछले दो दिनों से ईरान और इजरायल के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। दोनों देशों के बीच हवाई हमले जारी हैं। 13 जून को तड़के इजरायल ने ईरान के विभिन्न इलाकों में बड़ी एयर स्ट्राइक की। करीब 200 फाइटर जेट्स ने मिलकर तेहरान और अन्य क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के इन हमलों में:

6 ईरानी परमाणु वैज्ञानिक,4 शीर्ष सैन्य कमांडर, और 20 अन्य वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं।

इजरायल का अभियान: ऑपरेशन राइजिंग लॉयन

इजरायल ने इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' नाम दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी ड्रोफिन ने कहा है कि ईरान ने अमेरिका और अन्य देशों के साथ हुए समझौतों का उल्लंघन किया है। उनका दावा है कि ईरान ने गुप्त रूप से यूरेनियम जमा किया और अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, जो वैश्विक शांति के लिए खतरा है। इजरायल का कहना है कि वह ईरान को किसी भी हाल में परमाणु हथियार बनाने नहीं देगा।

क्यों ज़रूरी है भारतीयों के लिए सावधानी?

ईरान और इजरायल में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक काम करते हैं या रहते हैं। मौजूदा संघर्ष की वजह से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ऐसे में भारतीय दूतावास की यह एडवाइजरी समय पर दी गई सावधानीपूर्ण पहल मानी जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!