अंबानी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अनंत के सबसे प्यारे साथी ने दुनिया को कहा अलविदा, लिखा Emotional Note

Edited By Updated: 01 May, 2025 08:48 AM

anant ambani s beloved pet dog happy has passed away

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का जानवरों के प्रति प्रेम जगजाहिर है। गुजरात के जामनगर में वनतारा पशु संरक्षण केंद्र की स्थापना इसका जीता-जागता सबूत है लेकिन अंबानी परिवार के घर में भी एक ऐसा खास सदस्य था जो अनंत...

नेशनल डेस्क। बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का जानवरों के प्रति प्रेम जगजाहिर है। गुजरात के जामनगर में वनतारा पशु संरक्षण केंद्र की स्थापना इसका जीता-जागता सबूत है लेकिन अंबानी परिवार के घर में भी एक ऐसा खास सदस्य था जो अनंत के दिल के बेहद करीब था - उनका पालतू कुत्ता 'हैप्पी अंबानी'। अनंत अपने इस प्यारे डॉग का बहुत ख्याल रखते थे लेकिन अब हैप्पी इस दुनिया में नहीं रहा।

अनंत अंबानी के लाडले पेट डॉग हैप्पी का निधन हो गया है और इस दुखद खबर को खुद अंबानी परिवार ने साझा किया है। सोशल मीडिया पर 'हैप्पी' की कई पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो परिवार के साथ उसकी अटूट बॉन्डिंग को दर्शाती हैं। 'हैप्पी' सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था बल्कि अंबानी परिवार का एक अभिन्न हिस्सा था जो हर खुशी और सेलिब्रेशन में शामिल होकर उसे और भी खास बनाता था।

PunjabKesari

 

हैप्पी के निधन से परिवार शोकाकुल

अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते 'हैप्पी' के निधन की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई। पोस्ट के अनुसार, 'हैप्पी' का निधन 30 अप्रैल को हुआ। अंबानी परिवार ने अपने इस प्यारे सदस्य को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है जिसे वे अपने घर के सबसे प्रिय सदस्यों में से एक मानते थे। 'हैप्पी' अंबानी परिवार की फैमिली फोटो से लेकर आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की शादी के भव्य समारोहों और अन्य पारिवारिक Gatherings में भी हमेशा नजर आता था। अब अपने इस प्यारे दोस्त को खोकर पूरा परिवार गमगीन है। 'हैप्पी' की याद में अंबानी परिवार ने एक भावुक नोट भी साझा किया है।

PunjabKesari

 

परिवार का भावुक नोट

सामने आई तस्वीरों में से एक में 'हैप्पी' की तस्वीर पर फूल चढ़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक मार्मिक कोट लिखा हुआ है जो अंबानी परिवार द्वारा 'हैप्पी' को याद करते हुए लिखा गया भावुक संदेश है। उन्होंने 'हैप्पी' का एक प्यारा पोस्टर बनाया और उस पर लिखा, "प्यारे हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है।" अंबानी परिवार ने अपने इस प्यारे दोस्त को अंतिम विदाई दी है। इस खबर पर अंबानी परिवार के चाहने वाले भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भगवान अंबानी परिवार को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य दें।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह सालों से उनके साथ था।" एक और यूजर ने 'हैप्पी' को याद करते हुए लिखा, "ये तो अनंत अंबानी की शादी में भी छाया हुआ था।"

PunjabKesari

 

परिवार के साथी से बढ़कर था 'हैप्पी'

अनंत अंबानी अपने पालतू कुत्ते 'हैप्पी' की मौत से गहरे सदमे में हैं क्योंकि वह उनके बेहद करीब था। 'हैप्पी' अंबानी परिवार की उस खूबसूरत तस्वीर का भी हिस्सा था जो अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान सामने आई थी। यह उनकी प्यारी फैमिली फोटो थी जिसमें 'हैप्पी' भी अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहा था। इसके अलावा 'हैप्पी' को अक्सर अंबानी परिवार के बच्चों के साथ खेलते हुए और नीता अंबानी के साथ भी देखा जाता रहा है जो परिवार में उसकी खास जगह को दर्शाता है। 'हैप्पी' के जाने से अंबानी परिवार में एक खालीपन आ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!