वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने मचाई तबाही, 13 साल की उम्र में जड़ दिया 327 रन, बना क्रिकेट सुपरस्टार

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Jun, 2025 11:12 AM

ayan raj 327 run innings record of 13 year old cricketer from muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के 13 साल के क्रिकेट खिलाड़ी अयान राज ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे सुनकर हर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह जाएगा। अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने महज 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन ठोक दिए। ये इस टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया...

नेशनल डेस्क: मुजफ्फरपुर के 13 साल के क्रिकेट खिलाड़ी अयान राज ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे सुनकर हर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह जाएगा। अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने महज 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन ठोक दिए। ये इस टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 300 रन तक नहीं पहुंच पाया था। संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए अयान राज ने यह धुआंधार पारी शुभंकरपुर पताही मैदान में खेली। मुकाबला 30 ओवर का था और अयान ने अकेले ही विपक्षी टीम की नींव हिला दी। उन्होंने अपने 327 रनों की पारी में 41 चौके और 22 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादारहा, जो इस उम्र के खिलाड़ी के लिए बेहद असाधारण है।

वैभव सूर्यवंशी का बचपन का साथी

अयान राज को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह वैभव सूर्यवंशी के साथ बचपन में क्रिकेट की प्रैक्टिस कर चुके हैं। वैभव भी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब अयान की यह पारी दिखाती है कि बिहार के छोटे शहरों से भी बड़े खिलाड़ी निकल सकते हैं। लोग कह रहे हैं कि अयान इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी की तरह खेल रहा है।

पिता का अधूरा सपना पूरा कर रहा बेटा

अयान के पिता भी कभी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन वह राष्ट्रीय स्तर तक नहीं पहुंच पाए। अब वह अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचते देखना चाहते हैं। उनका सपना है कि अयान एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और देश का नाम रोशन करे। अयान भी यही सपना देख रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया अयान

अयान की तिहरी सेंचुरी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। क्रिकेट कोच और स्थानीय खिलाड़ी इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि अयान को अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका जरूर मिलना चाहिए।

अंडर-14 टूर्नामेंट में नया इतिहास

अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में किसी भी खिलाड़ी ने आज तक 300 का आंकड़ा नहीं छुआ था। अयान ने न सिर्फ ये रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि उसे 27 रनों से पार भी कर दिया। इस लीग के आयोजक भी इस पारी से चौंक गए और अयान को ‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ-साथ स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड भी देने की घोषणा की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!