पाकिस्तानी महिला ने आधार कार्ड-राशन कार्ड से उठाया फायदा, 7 बच्चों की मां बन बरेली में काटी ज़िंदगी

Edited By Updated: 14 Jun, 2025 08:25 PM

bareilly uttar pradesh pakistani woman teacher i aadhar card ration card

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी हासिल की। इस घटना ने न केवल शिक्षा विभाग को हैरान किया, बल्कि यह भी सवाल उठाए हैं कि...

नेशनल डेस्क:  बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पाकिस्तानी महिला ने दीर्घकालिक वीजा पर रहकर धोखाधड़ी कर आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा लिया। यह खुलासा बांग्लादेशी और रोहिंग्या समुदाय के तलाशी अभियान के दौरान हुआ। महिला के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन बाद में नोटिस देकर छोड़ा गया।

पुलिस निरीक्षक सौरभ तोमर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में पता चला कि बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला, मकान नंबर 233 में फरहत सुल्ताना नामक पाकिस्तानी महिला दीर्घकालिक वीजा पर रह रही है। उसने धोखाधड़ी करते हुए अपने इस पते पर आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा लिए हैं। राशन कार्ड में फरहत ने खुद को परिवार का मुखिया बताया है, जबकि नियमों के अनुसार कोई भी विदेशी बिना भारतीय नागरिकता के आधार या राशन कार्ड नहीं बना सकता। इस धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

फरहत सुल्ताना को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने सारी सच्चाई बताई। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे नोटिस तामील कर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, फरहत अपनी मां अंजुम के साथ 1961 में ट्रेन से अटारी बॉर्डर होकर भारत आई थी, तब उसकी उम्र केवल आठ वर्ष थी। वह बारादरी के मोहल्ला सूफी टोला में अपने ननिहाल में रुक गई थी, जबकि उसकी मां और बहन कुछ समय बाद पाकिस्तान लौट गईं।

फरहत ने 1985 में मोहल्ले के ही शाहिद खलील से शादी की थी। उनके चार बेटियां और दो बेटे हैं, जिसमें से एक बेटी की मृत्यु हो चुकी है। पांच साल पहले उसका पति से अलगाव हो गया, जिसके बाद शाहिद अपनी बहन के पास शाहजहांपुर में रहने लगा और फरहत अपने बच्चों के साथ रहती है।

फरहत ने पुलिस को बताया कि उसने 2005 में आधार कार्ड बनवाया था, जिसका उपयोग करते हुए 2016 में राशन कार्ड भी बनाया। तब से वह सरकारी योजनाओं और राशन का लाभ ले रही है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कार्ड बनवाने में कुछ कर्मचारी भी शामिल थे।

थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि फरहत का दीर्घकालिक वीजा 13 जुलाई 2025 को समाप्त हो जाएगा। वीजा समाप्ति के बाद अधिकारियों के निर्देश पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी चल रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!