स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर BCCI का आया बयान, कहा- मैच के आयोजन में बेहतर योजना की ज़रूरत थी

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 07:32 PM

bcci s statement came out on the stampede outside bengaluru stadium

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न एक दुखद हादसे में बदल गया, जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न एक दुखद हादसे में बदल गया, जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि इस आयोजन में बीसीसीआई की कोई सीधी भूमिका नहीं थी, लेकिन उन्होंने माना कि आयोजन में कमियां थीं और इसे बेहतर तरीके से प्लान किया जाना चाहिए था।

क्या बोले बीसीसीआई सचिव?

देवजीत सैकिया ने कहा 'मुझे लगता है कि कुछ खामियाँ थीं। बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है। लेकिन यह एक सीखने वाला अनुभव है। हम आगे चलकर ऐसे आयोजनों के लिए नए नियम और दिशानिर्देश बनाने पर विचार करेंगे।' उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सख्त गाइडलाइंस तैयार करना ज़रूरी है।

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद हुआ हादसा

  • आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद में खेला और गुजरात टाइटन्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता।
  • इसके बाद बुधवार को बेंगलुरु में एक भव्य जीत समारोह आयोजित किया गया था।
  • दोपहर को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हवाई अड्डे पर टीम का स्वागत किया।
  • फिर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली और पूरी टीम को विधान सौधा में सम्मानित किया।
  • इसके बाद टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची, जहां हजारों प्रशंसक उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए।
  • भीड़ ज्यादा हो जाने और व्यवस्था सही न होने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!