घर पर चल रही थी शादी की तैयारी, राजौरी में शहीद हो गए कैप्टन शुभम गुप्ता; माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Edited By Updated: 23 Nov, 2023 04:33 PM

captain shubham gupta martyred in rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए हैं। इस बात की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए हैं। इस बात की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम गुप्ता की कुछ दिनों में शादी होने वाली थी और घर में तैयारियां चल रहीं थी। अब बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार के सदस्य शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर के घर आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
PunjabKesari
बता दें कि, शुभम गुप्ता 9 पैरा स्पेशल फोर्स में कैप्टन थे। शुभम का चयन वर्ष 2015 में हुआ था। शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम के शासकीय अधिवक्ता हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे उन्हें फोन आया कि राजौरी मुठभेड़ में शुभम घायल हो गए हैं। इसकी सूचना पाते ही शुभम के भाई ऋषभ गाड़ी लेकर जम्मू के लिए निकल गए थे। रास्ते में शुभम के शहीद होने की सूचना मिल गई। पिता बसंत गुप्ता शुभम की शादी की तैयारियां कर रहे थे।
PunjabKesari
शुभम की माता का रो-रोकर बुरा हाल
शुभम के शहीद होने की खबर जैसे ही सेना की ओर से शुभम के परिजनों को दी गई तो घर में मातम पसर गया। शुभम की माता का रो-रोकर बुरा हाल है। आगरा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चहार ने शहीद शुभम गुप्ता के परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बधाया है। बसंत गुप्ता अपने होनहार बेटे के कंधों पर सेना की वर्दी देखकर बेहद खुश रहते थे। बेटा सेना में कैप्टन था इससे बसंत गुप्ता का सीना गर्व से चौड़ा रहता था। दिवाली पर शुभम की अपने छोटे भाई ऋषभ, मां और पिता से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। शुभम ने अगले सप्ताह आने की बात कही थी। लेकिन अब बेटे की शहीद होने की खबर सुनकर पूरा परिवार सन्न है। 
PunjabKesari
दरअसल राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। राजौरी में सेना को गुप्त सूचना के आधार पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई करते हुए शुभम गुप्ता शहीद हो गए।  
PunjabKesari
सेना ने लिया शहादत का बदला, ढेर किए दो आतंकी 
वहीं, आज सुबह आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर अपने शहीद जवानों की शहादत का बदला पूरा कर लिया है। लेकिन इस एनकाउंटर में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है।  प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान क्वारी नामक कट्टर आतंकी के रूप में की गई है।
PunjabKesari
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था। वह लश्कर-ए-तैयबा का एक उच्च रैंक का आतंकी था।'' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था। उन्होंने यह भी बताया कि मारा गया आतंकी डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि क्वारी को क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए भेजा गया था और वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) बनाने माहिर था। इस साल जनवरी में डांगरी में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!