Edited By Sushil Raj,Updated: 19 Nov, 2021 10:26 AM

डीएसपी दविंदर शर्मा को ओर मिला पीओ एंड समन सेल को चार्ज
चंडीगढ़ ,सुशील राज । डिस्ट्रिक क्राइम सेल के तेज तरार डीएसपी दविंदर शर्मा को वीरवार पुलिस विभाग ने अतिरिक्त डीएसपी पीओ एंड समन सेल का चार्ज भी सौंप दिया है। डीएसपी दविंदर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी ने करोड़ो की ठगी करने वाले प्रापर्टी डीलर व फाइनेंसर रामलाल चौधरी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इसके अलावा एसआईटी अब पंचकूला निवासी व्यक्ति नरेश कुमार की शिकायत पर दर्ज हुई छह करोड़ की ठगी की शिकायत भी डिस्ट्रिक क्राइम सेल के पास पहुंच गई है। पुलिस विभाग ने डिस्ट्रिक क्राइम सेल हीनियर क्राइम को सुलझाने के लिए बनाया है डीएसपी दविंदर शर्मा ने इससे पहले सेक्टर 37 में कोठी पर कब्जा करने वालों को जेल पहुचा सके है।