Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Jun, 2025 12:25 PM

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों Amazon और Flipkart को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा था। यह ठग डिलीवरी बॉय बनकर कंपनियों को चूना लगा रहा था। आरोपी किशन असली रिटर्न किए गए सामानों की जगह पुराने या इस्तेमाल किए गए...
नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों Amazon और Flipkart को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा था। यह ठग डिलीवरी बॉय बनकर कंपनियों को चूना लगा रहा था। आरोपी किशन असली रिटर्न किए गए सामानों की जगह पुराने या इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट जमा कर देता था जिससे ई-कॉमर्स कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था।
दिल्ली पुलिस ने किया धोखाधड़ी का पर्दाफाश
दिल्ली के बिंदापुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि एक डिलीवरी बॉय रिटर्न प्रोडक्ट के नाम पर कंपनियों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी निगरानी और मोबाइल सर्विलांस की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी किशन को उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी पैकेज बरामद, बड़े रैकेट का शक
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी किशन दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है। वह Amazon और Flipkart में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था और इसी दौरान उसने इस धोखाधड़ी की साजिश को अंजाम देना शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 38 फर्जी रिटर्न पैकेज बरामद किए हैं। इन सभी सामानों को आरोपी बड़ी चालाकी से असली रिटर्न प्रोडक्ट्स की जगह पर बदल देता था जिससे कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: रबर से बने प्लेन के पहिये से लैंडिंग के वक्त क्यों निकलती है चिंगारी? जानिए क्या सच में होता है कोई खतरा
जांच जारी, बड़े गैंग से कनेक्शन की तलाश
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी किशन से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह किसी बड़े धोखाधड़ी गैंग का हिस्सा तो नहीं है। बरामद किए गए सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है और आईपीसी व डीपी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही जारी है। पुलिस का मानना है कि इस धोखाधड़ी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क भी हो सकता है जिसकी जांच की जा रही है।