Edited By Mansa Devi,Updated: 12 Jul, 2025 05:31 PM

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार दोपहर एक दुकान की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं।
नेशनल डेस्क: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार दोपहर एक दुकान की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं।
आग इतनी तेज़ थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग को दोपहर 3:50 बजे आग लगने की कॉल मिली थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग दुकान की पहली मंजिल पर लगी, जिसके बाद धुआँ और लपटें तेज़ी से फैलने लगीं। दमकलकर्मी आग बुझाने के साथ-साथ किसी संभावित रेस्क्यू ऑपरेशन में भी जुटे हैं।
यह घटना सदर बाजार जैसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है, जो दिल्ली का एक प्रमुख थोक बाजार है। आग से दुकान में रखे सामान को भारी नुकसान होने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल पर भीड़ न लगाने की अपील की है ताकि रेस्क्यू और दमकल कार्य में कोई बाधा न आए।